खमरिया हत्याकाण्डः सगा फूफा निकला मासूम लड़की का हत्यारा

जबलपुरः खमरिया में शुक्रवार को नहर में मिली 17 साल की मासूम लड़की की लाश मामले में चौकाने वाली बात सामने आ रही है। लड़की का फूफा ही उसका कातिल है। जो शादी पर पहनने के लिये साड़ी दिलाने के बहाने ले गया। फिर पत्थर पटक्कर उसकी हत्या की और लाश नहर में फेंककर घर वापस आ गया। परिजनों को उसके टूटे मोबाईल और उसमें पड़ी धूल देखकर शक हुआ। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। एक चर्चा यह भी ही फूफा नाबालिब के साथ प्रेमप्रसंग चला रहा था, लड़की को किसी अन्य लड़के से बात करता देखकर वो नाराज था, साड़ी दिलाने के बहाने उसे घर से ले गया और हत्या कर दी। पुलिस ने फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा की हत्या के पहले उसके साथ कोई अपराध तो नहीं किया गया था।

खमरिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया के बिरनेर गांव के पास की एक नहर किनारे 17 वर्षीय किशोरी की शुक्रवार 10 मई की सुबह मिली थी। किशोरी के सिर और मुंह पर पत्थर से गंभीर वार किए गए हैं जिसके चलते ही उसकी मौत हुई है. आरोपी ने किशोरी की हत्या करने के बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया था. खमरिया थाना पुलिस को सुबह करीब 5 बजे जब सूचना मिली की नहर में एक किशोरी का शव तैर रहा है तो मौके पर थाना प्रभारी सहित स्टाफ पहुंचा और शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सीसीटीव्ही फुटेज में लड़की फूफा विक्रम के साथ जाते दिखी और घर में भी साड़ी दिलाने के नाम पर बाजार ले जाने का कहकर आरोपी विक्रम लड़की को लेकर निकला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की फूफा पर शक होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा की लड़की के साथ कोई अन्य अपराध हुआ था या नहीं।

साड़ी दिलाने के नाम पर ले गया था…
परिजनों ने बताया गुरुवार को घर में हल्दी की रस्म चल रही थी। मृतिका अपनी बुआ से शादी में नई साड़ी पहनने की जिद करने लगी। लड़की के फूफा उसे नई साड़ी दिलाने के नाम पर साथ ले गया। लड़की की चाची ने मृतिका को विक्रम के साथ जाते हुये देख लिया था। कई घंटे बाद जब विक्रम लौटा तो उससे लोगों ने युवती के बारे में पूछा, तो उसने जवाब की वो उसे खम्बे के पास छोड़कर कर चला गया था। इतना कहकर विक्रम फिर बाईक लेकर चला गया।
टूटा मोबाईल देखकर हुआ शक …
रात में 12 बजे जब विक्रम लौटा तब फिर उससे सवाल किया गया। फिर जब उसका टूटा मोबाईल और उसपर धूल देखकर परिजनों को पहले ही शक हुआ। परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई। जिसके बाद जब शव मिला तो परिजनों ने विक्रम पर शक की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने विक्रम को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की।