Madhya PradeshNationalNews

सीधी मे बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही कार पलटी, 4 की मौत…

रविवार के दिन एमपी के सीधी जिले मे बड़ा कार हादसा हुआ जहां इस हादसे मे चार लोगो की मौत हो गई तो वही अन्य 3 लोंग बूरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है की कार मे सवार लोंग सीधी से प्रयागराज महाकुंभ मे शामिल होने जा रहे थे पर रास्ते मे ही यह हादसा हो गया जिसमें चार लोगो ने अपनी जान गवां दी। मृतकों की पहचान संदीप साहू, प्रमोद यादव, सुजीत यादव व रमाकांत साहू के रुप मे हुई है।

दरअसल पूरा मामला रविवार देर रात का है। जहां सिंगरौली जिले के जैतपुर व तियंरा गावं के रहने वाले 7 लोंग अपनी बोलेरो कार से प्रयागराज महाकुंभ मे शामिल होने निकले थे पर बीच रास्ते मे ही सीधी जिले के समीप कैमूर पहाड़ के मुंडा घाटी में कार हादसे का शिकार हो गई।

जहां कार अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी जिससे की मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई तो वही अन्य बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया परंतु वहा भी उपचार के दौरान दो और लोंगो की मौत हो गई तो वही तीन अन्य भी बुरी तरह से घायल है जिनका उपचार अभी जारी है।

वही पूरी घटना पर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना अमहिया थाना क्षेत्र मे देर रात करीब दो बजे हुई। तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन मुधा पहाड़ पार करते समय पलट गया और हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वही अन्य घायल है जिनका अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है। वही हादसे को देख ऐसा प्रतीत होता है की चालक ने मोड़ते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण ये दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद वह मामलें की जांच कर रही है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page