NationalNewsRampurUttar Pradesh

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ी राहत, 17 महीने जेल में बंद रहने के बाद कोर्ट से मिली सर्शत जमानत….

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम अली खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के लिए मंगलवार का दिन काफी राहत भरा रहा जहां 17 महीने जेल में बिताने के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीयकार करते हुए उन्हे सशर्त जमानत दे दी।

दरअसल अब्दुल्ला आजम को पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी पर शत्रु संपत्ति से जुड़ा एक मामला रामपुर अदालत मे लंबित था। इस वजह से उनकी रिहाई नही हो पा रही थी जिसके चलते बीते 17 महीने से वह हरदाई जेल में बंद थे पर मंगलवार को रामपुर कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिंका सर्शत मंजूर करली है जिसके बाद अब्दुल्ला आजम के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

हालंकि इस मामले मे पुलिस ने दो नई धारांए जोड़ने की अपील कोर्ट में की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट में अब्दुल्ला आजम के वकील ने अपनी बात रखी और कहा की “पत्रावली पर उनके वादी( अब्दुल्ला आजम ) के खिलाफ पुख्ता सबूत नही है पुलिस ने सह-अभियुक्त के बयान पर उन्हे झूठा फंसाया है।“ सुनवाई के दौरान दोनो ही पक्षो की ओर से अपने-अपने पक्ष रखे गए जिसके बाद सुनवाई पुरी हुई और कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उन्हे जमानत दे दी।

विज्ञापन

बतातें चलें कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम को देश न छोड़ने, हर तारीख पर हाजिर होने, गवाहों से छेड़छाड़ न करने, व न्याय प्रकिया में सहयोग करने की शर्तो के साथ जमानत दी है। वही उनके पिता आजम खान की ओर से बीते दिनो कोर्ट मे जमानत अर्जी दाखिल की गइ थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया था इस लिहाज से अभी आजम खान की जमानत की फिलहाल तो कोई संभावनांए नही है अभी वह जेल में ही रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page