JabalpurMadhya PradeshNationalNews

जबलपुर की सड़क पर तस्करी का बड़ा खेल! ’66 किलो गांजा और 7 तस्कर गिरफ्तार’, क्या है साजिश?

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और मझौली पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली और उड़ीसा से कटंगी लाए जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से कुल 66 किलो 690 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह गांजा उड़ीसा के सुंदरगढ़ से दिल्ली के रास्ते कटंगी लाया जा रहा था। गांजे की खेप दो वाहनों में छिपाकर लायी जा रही थी, जिनमें एक एक्सयूवी और एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार शामिल थी। पुलिस ने मझौली थाना क्षेत्र के सुहारनदी के पास चेकिंग प्वाइंट पर वाहनों की तलाशी ली, जहां से गांजा बरामद किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि यह गांजा दिल्ली और उड़ीसा से लाकर कटंगी निवासी खिलावन लोधी के लिए लाया जा रहा था, जिसकी जांच की जा रही है। तस्करों ने बताया कि एक्सयूवी कार में 14 पैकेट और स्विफ्ट कार में 13 पैकेट गांजा छिपाकर लाया जा रहा था।

विज्ञापन

गिरफ्तार तस्करों में सौरभ खरे, सत्यकला खरे, कंचन ठाकुर, सोनू बर्मन, लखन बर्मन, ममता बर्मन और दीपक लोधी शामिल हैं। ये सभी सिहोरा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इन तस्करों से छह मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में मझौली पुलिस ने नारकोटिक्स पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page