
सोमवार की शाम प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई मे मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें नए मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लग गयी जो की मौजूदा सीईसी राजीव कुमार की जगह संभालेंगे।
सिलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी समेत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। जहां बैठक में ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल होने के बाद उसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया जहां राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उनके नाम का ऐलान कानून मंत्रालय द्वारा किया गया।
हालंकी ज्ञानेश कुमार के सीईसी बनाएं जाने की प्रकिया पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है दरअसल सीईसी का चयन नई नियुक्ति प्रकिया के तहत हुआ है बतातें चलें इस नई नियुक्ति प्रकिया को चुनौती देने वाली याचिकांए सुप्रीम कोर्ट मे लंबित है जिस पर कोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करने वाला है यही वजह है की सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल राहुल गांधी सीईसी की नियुक्ति तब तक स्थगित करवाना चाहते थे जब तक की सुप्रीम कोर्ट नई नियुक्ति प्रकिया को चुनौती देने वाली याचिंकाओ पर फैसला नही कर लेता जिसको लेकर राहुल गांधी ने अपनी असहमति जतातें हुए अपना विरोध पत्र भी सौंपा पर बावजूद इसके बैठक में ज्ञानेश कुमार के नाम का चयन कर उन्हे नए सीईसी बनाएं जाने की घोषणा कर दी गई।
बतातें चलें की मौजूदा सीईसी राजीव कुमार आज 18 फरवरी को रिटायर हो रहे है। जिनके रिटायरमेंट के बाद नए सीईसी के तौर पर ज्ञानेश कुमार पदभार संभालेंगे।