जबलपुर के सिहोरा खितौला में खौफनाक हादसा, कर्नाटक के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

जबलपुर के सिहोरा खितौला में सोमवार सुबह हुये दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा इतना खौफनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. मृतक कर्नाटक के बताए जा रहे हैं, जो कुम्भ से लौट रहे थे.

सोमवार तड़के करीब 5 बजे कुंभ मेला से लौट रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं का वाहन जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा पहरेवा इलाके में हुआ, जब प्रयागराज से जबलपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पेड़ से भिड़ी और अंत में गलत साइड पर आकर सामने से आ रही बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों में सभी लोग कर्नाटक के गोकक जिले के निवासी थे और कार भी कर्नाटक की ही थी। मृतकों में विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू शामिल हैं, जबकि दो मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। घायलों के नाम सदाशिव और मुस्ताफ बताए जा रहे हैं। दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि कार (KA 49 M 5054) प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रही थी और सुबह करीब 5 बजे सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र में डिवाइडर तोड़ते हुए गलत साइड में चली गई। इसके बाद, सामने से आ रही बस (MH 40 CM 4579) से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार छह लोग मौके पर ही दम तोड़ गए। हादसे में घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी ….

कलेक्टर श्री सक्सेना प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के छह श्रद्धालुओं की सिहोरा के पास खितौला थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना पर तत्काल ही कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री आनंद कलादगी, एसडीएम श्री श्री रूपेश सिंघई, तहसीलदार श्री शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निधि अंतर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और डेड बॉडी को गरिमा और सम्मान के साथ कर्नाटक उनके निवास भेजा जाएगा। कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर है,जिसे तुरंत ही इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।