Islam

खाने के बीच में कौन सी दुआ पढ़ें ? और अगर शुरुआत में बिस्मिल्लाह पढ़ना भूल जाएं तो क्या करें

खाने के बीच में कौन सी दुआ पढ़ें : हदीस में आता है कि अगर कोई व्यक्ति खाने के शुरुआत में “बिस्मिल्लाह” पढ़ना भूल जाए और खाने के बीच में उसे याद आ जाए, तो वह यह दुआ पढ़े:

“بِسْمِ اللہِ أَوَّلَهُ وَآخِرَهُ”

“बिस्मिल्लाही अव्वलहु वा आखिरहु”

मिशकात शरीफ में है कि हज़रत आयशा रज़ि. अल्लाहु अन्हा कहती हैं कि रसूलल्लाह ﷺ ने फरमाया:
“जब तुम में से कोई खाना खाने बैठे और शुरुआत में अल्लाह का नाम लेना भूल जाए, तो खाने के बीच में उसे यह कहना चाहिए: ‘बिस्मिल्लाही अव्वलहु वा आखिरहु’
(तिरमिज़ी, अबू दाऊद)

Back to top button

You cannot copy content of this page