Advertisement
JabalpurNationalNews

कातिल कफ सीरप कांड की जबलपुर से कड़ी जुड़ी: जबलपुर के डिस्ट्रीब्यूटर ने मंगाई थी 660 सीसीयां, बची हुई 66 शीशियां मिलीं, स्टॉक सील

जबलपुर। छिंदवाड़ा में बच्चों की संदिग्ध मौतों से जुड़े कफ सिरप कांड में अब जबलपुर से बड़ी कड़ी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि बच्चों को दी गई संदिग्ध दवा की सैकड़ों शीशियां जबलपुर स्थित एक डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से सप्लाई की गई थीं। इस खुलासे के बाद औषधि प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं।

जबलपुर के डिस्ट्रीब्यूटर पर दबिश

शुक्रवार को औषधि प्रशासन की टीम ने ओमती थाना क्षेत्र स्थित कटारिया फार्मासिटिकल्स के गोदाम पर छापा मारा। यह डिस्ट्रीब्यूटर चेन्नई की एक दवा कंपनी से “कोल्ड्रिफ कफ सिरप” मंगा रहा था। जांच में पता चला कि कुल 660 शीशियां यहां मंगाई गई थीं, जिनमें से 594 शीशियां छिंदवाड़ा भेज दी गई थीं। गोदाम में शेष 66 शीशियां बरामद हुईं, जिन्हें तत्काल सील कर दिया गया। इनमें से 16 शीशियों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

डिस्ट्रीब्यूटर का दावा

कटारिया फार्मासिटिकल्स के संचालक ने जांच टीम को बताया कि यह कफ सिरप केवल छिंदवाड़ा के तीन स्टॉकिस्ट को सप्लाई की गई थी। उनका दावा है कि जबलपुर शहर या जिले में इस दवा की कोई बिक्री या वितरण नहीं हुआ है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने में जुटा है।

Advertisement

मेडिकल स्टोर्स को सतर्क किया गया

जबलपुर जिले में औषधि विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर्स और फार्मेसियों को संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री न करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तत्काल प्रभाव से इस सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। औषधि निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्टॉक की जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

जांच रिपोर्ट पर टिकी नजरें

औषधि निरीक्षक ने बताया कि कटारिया फार्मासिटिकल्स से बरामद की गई सभी शीशियों के बैच नंबर और निर्माण तिथि दर्ज कर ली गई है। फिलहाल दवा का परीक्षण प्रयोगशाला में चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि सिरप में कोई विषाक्त तत्व मौजूद था या नहीं, और क्या यह बच्चों की मौतों से सीधा जुड़ा हुआ है।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सतर्क

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी औषधि प्रशासन से समन्वय बढ़ा दिया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page