NationalNewsUttar Pradesh

मजदूर और उसके 3 बच्चों को कुचलकर निकल गया डंपर, प्रयागराज में दिल दहला देने वाला हादसा…

बुधवार के दिन यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया जिसमें गिटटी से भरे डंपर की चपेट मे आने से एक मजदूर समेत उसके 3 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल पूरा मामला प्रयागराज के यमुनापार इलाके का है जहां यमुना पुल के समीप एक निमार्णधीन रेल्वे पावर हाउस में शंकरगढ़ के कपारी गांव का रहने वाला छोटेलाल अपने 3 बच्चो के साथ रहा किया करता था व उसी निमार्ण कार्य मे मजदूरी किया करता था।

रोज की ही तरह मंगलवार के दिन भी छोटेलाल अपना काम पूरा कर खाना खाकर अपने तीनों बच्चो समेत वही पर सो गया था तभी बुधवार के तड़के 3 बजे करीब डंपर ड्र्राइवर गिटटी से लोड डंपर को अनलोडिंग करने के लिए पीछे कर रहा था तभी छोटेलाल समेत उसके तीनों बच्चे डंपर की चपेट मे आ गए जिससे की मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई

Advertisement

वही मामले की जानकरी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुची जहां उसने डंपर व उसके ड्राइवर को हिरासत मे लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामला की चांज शुरु करदी है। फिेलहाल पूरे हादसे को लेकर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page