Advertisement
FinanceNationalNewsपर्सनल फाइनेंस

आरबीआई ने रेपो रेट में फिर की कटौती, ग्राहको को मिलेंगी राहत, सस्तें होंगे लोन…

सोमवार से शुरु हुई आरबीआई की एमपीसी यानी मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मिटिंग में बुधवार के दिन रेपो रेट मे कटौती करने समेत कई अन्य फैसले लिए गए जिसकी जानकारी आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने साझा की है।

आरबीआई ने बुधवार को रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की घोषणा की जिसके बाद से अब होम लोन कार लोन पर्सनल लोन समेत कई अन्य लोन पहले से सस्ता होना तय है। जिससे की ग्राहकों कों लोन की इएमआई मे राहत मिल सकेंगी।

दरअसल रेपो रेट वो दर है जिसके अनुसार आरबीआई विभिन्न बैंको को कर्ज देती है और इसी कर्ज से बैंक अपने ग्राहकों को लोन मुहैया कराकर ब्याज वसूलती है। ऐसे मे अब रेपो रेट के कम होने से ग्राहकों को भी कुछ राहत मिलेंगी। हालंकि रेपो रेट कम होने से बैंको व्दारा ली जाने वाली ईएमआई मे कितनी कटौती की जाती है यह तो बैंक पर ही निर्भर है पर यह बात तय है की रेपो रेट के कम होने का फायदा ग्राहकों को मिलेंगा।

Advertisement

बतातें चलें की यह दूसरा मौका है जब आरबीआई ने रेपो रेट मे कटौती की हो इसके पहले भी फरवरी माह में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की गई थी। वही बुधवार को रेपो रेट मे कटौती की घोषणा के साथ ही फिलहाल रेपो रेट 6 फीसदी हो गया है।

वही आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने इस फैसले की जानकारी के साथ वित्तीय वर्ष 2026 में वास्तविक जीडीपी दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page