DuniaNationalNews

मुबई 26/11 हमले का मास्टरमांइड तहव्वुर राणा जल्द लाया जाएगा भारत, कागजी कार्यवाही अन्तिम चरण पर…

मुबई मे 26/11 को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला तहव्वुर राणा को किसी भी वक्त अमेरिका से भारत लाया जा सकता है। इसको लेकर कागजी कार्यवाही तेजी से चल रही है माना जा रहा है की अगर कोई बड़ी परेशानी नही आई तो अगले 48 घंटे के भीतर तहव्वुर राणा भारत में होगा। जिसके बाद उसपर केस चलाकर आगे की कार्यवाही की जाएंगी।

दरअसल तहव्वुर राणा मुंबई के आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों मे से एक है जो की अमेरिका की मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेटर में बंद था जिसको भारत लाने का प्रयास काफी लंबे समय से किया जा रहा था जिसमें अब जाकर कामयाबी मिलती दिखाई दे रही है।

दरअसल राणा अमेरिका की मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेटर मे था ऐसे में उसे भारत लाने मे कई तरह की बाधाएं आ रही थी साथ ही वह प्रत्यर्पण से बचने के लिए तरह तरह के कानुनी हथकंडे अपना रहा था पर ट्रंप के सत्ता मे लौटने के साथ ही भारत की कूटनीति के दम पर राणा के प्रत्यर्पण का मार्ग प्रशस्त हो सका। जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी और अब राणा को वापस लाने की कार्यवाही अपने अन्तिम चरण में है।

विज्ञापन

वही इस बार राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट मे एक याचिका दी थी जिसमें उसने खुद के पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम होने की वजह से भारत मे प्रताड़ित किए जाने का तर्क रखा था साथ ही उसने इसके लिए अपनी सेहत का भी हवाला दिया था।

हालंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की इस याचिका को खारिज कर दिया जिसके बाद उसे भारत लाने का रास्ता पूरी तरह से साफ चुका है। माना जा रहा है की अब किसी भी वक्त तहव्वुर राणा को भारत लाया जा सकता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page