
देश के सर्वोच्च न्यायलय को जल्द ही अपना नया चीफ जस्टिस मिलने जा रहा है जिसको लेकर बीते बुधवार को वर्तमान सीजेआई संजीव खन्ना ने जस्टिस बीआर गवई का नाम अधिकारिक रुप से कानून मंत्रालय को भेज उन्हे अगला चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की है।
दरअसल देश में शुरु से ही ऐसी परंपरा रही है की चीफ जस्टिस तभी किसी नाम की आधिकारिक सिफारिश करते है जब कानून मंत्रालय द्वारा ऐसा करने का आग्रह किया जाता है। यही वजह है की जस्टिस बीआर गवई का अगला चीफ जस्टिस बनना लगभग तय है।
वही चीफ जस्टिस पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस गवई ऐसे दूसरे चीफ जस्टिस होंगे जो दलित समाज से होंगे । इसके पहले पूर्व चीफ जस्टिस के जी बालाकृष्णन देश के पहले अनुसूचित जाति वर्ग के चीफ जस्टिस थे।
बतातें चलें की मौजूदा चीफ जस्टिस का कार्यकाल 13 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में संभावनांए जताई जा रही है की अगले चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण 14 मई को हो सकता है जिसमें जस्टिस बीआर गवई का बतौर 52 वे चीफ जस्टिस शपथ लेना लगभग तय माना जा रहा है।