Advertisement
CricketNationalNewsSports

पहलगाम हमले के बाद आईपीएल मैच में काली पटटी बांध मैदान में उतरे खिलाड़ी, देखने मिलें कई बदलाव…

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें से पूरा देश गमगीन है हर तरफ लोंग कायराना आतंकी हमले का विरोध करते देखे जा रहे है, संपूर्ण देशवासी मृतकों को श्रध्दांजलि दे रहे है। ऐसे मे खेल जगत भी इस आतंकी हमले के प्रति अपना शोक सवेंदना व्यक्त करता हुआ देखा जा रहा है। जहां देश में किक्रेट का त्यौहार कहे जाने वाले आईपीएल में भी पहलगाम हमले के बाद कई तरीके के बदलाव देखने को मिलें।

आपको बतादें इस आतंकी हमले के चलते आईपीएल के कल के मुकाबले में किसी भी किस्म का कोई उत्सव नही मनाया गया न ही कोई अतिशबाजी हुई और न ही इस मैच में चीयरलीडर्स ने डांस किया ये मुकाबले पूरी तरह से शांतिपूर्वक हुआ।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

वही आतंकी हमले से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया साथ ही मैदान में उतरे सभी खिलाड़ियो के साथ ग्राउंड पर मौजूद एंपायर भी इस आतंकी हमले को लेकर बाजू पर काली पटटी पहने नजर आए।

इस आतंकी हमले को लेकर देश के सभी राजनेताओं से लेकर अभिनेता व खेल जगत से जुड़े लोंगो ने शोक जताया है। साथ ही इस हमलें को लेकर लोंगो में काफी रोष भी देखा जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी कड़े शब्दो में इस घटना की निंदा की है शमी ने कहा की “पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ इस दुख में खड़े हैं.”

विज्ञापन

वही टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “ पहलगाम में हुए इस खौफनाक और चौकानें वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा, मजहब के नाम पर बेगुनाह नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से गलत है। कोई भी विचारधारा कभी भी इस तरह के शैतानी काम को सही नही ठहरा सकती, ये कैसी लड़ाई है जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नही’’

इसके अलावा खेल जगत से जुड़े अन्य बहुत सें लोगो ने इस घटना पर शौक जताते हुए अपनी सवेंदनाए व्यक्त की है।

Back to top button

You cannot copy content of this page