Advertisement
NationalNews

एलओसी पर लगातार नौवें दिन पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने भी दिया माकूल जवाब

-कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में हुई गोलीबारी

India Pakistan War News । जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार देर रात भी लगातार नौवीं बार पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, दो और तीन मई की दरम्यानी रात कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से तैनात है और हर हमले का सटीक जवाब दिया जा रहा है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, के बाद से सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। मरने वालों में अधिकांश पर्यटक थे। इसके कुछ दिन बाद ही भारत ने सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था, जिसके कुछ घंटों बाद से ही पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।

डीजीएमओ स्तर की वार्ता का भी नहीं पड़ा असर

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि बिना उकसावे की गोलीबारी अस्वीकार्य है। इसके बावजूद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं जारी हैं, जिससे सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page