JabalpurNews

जबलपुर में किराना व्यापारी की फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या

खितौला थाना अंतर्गत गत देर रात सकरी मोहल्ला वार्ड-17 में एक 46 वर्षीय किराना व्यापारी मलखे चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने दो युवक उसके घर पहुंचे उसे आवाज देकर बाहर बुलाया, जैसे ही किराना व्यापारी घर से बाहर निकला, तभी आरोपियों ने गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी. आरोपी मौके से फरार हो गए.

गोली चलने की आवाज सुनते ही सुनते ही व्यापारी की पत्नी और बेटी बाहर आई. गंभीर रूप से किराना व्यापारी को आनन-फानन में परिजन सिहोरा अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी के साथ खितौला थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया, वहीं हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौला-मझगवां बाईपास के सकरी मोहल्ला वार्ड-17 में रहने वाले मलखे चक्रवर्ती की घर में ही किराना दुकान है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात व्यापारी दुकान बंद करने के बाद घर में टीवी देख रहे थे. रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक सवार कुछ लोग घर पहुंचे और उन्हें आवाज देकर बाहर बुलाया. व्यापारी जैसे ही घर से बाहर निकलकर रोड तक पहुंचा, तभी उस पर फायरिंग कर दी गई. गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

Source (Palpal India) : किराना व्यापारी की पेट में गोली मारकर हत्या

मृतक की बेटी तनिका चक्रवर्ती का कहना है कि घटना के बाद तुरंत ही डायल-100 को सूचना दी गई. जब पुलिस नहीं आई तो पड़ोसियों के साथ खितौला थाने पहुंचे. यहां कहा गया कि पहले लिखित आवेदन लेकर आओ, फिर शिकायत लिखेंगे. किराना व्यापारी मलखे चक्रवर्ती का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद पैतृक गांव स्लीमनाबाद बंधी ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page