JabalpurNationalNews

31 मई को जबलपुर बनेगा पॉलिटिक्स का पावरहाउस – जबलपुर में उतरेगी राहुल-प्रियंका की जोड़ी, तैयारियां शुरु..

कांग्रेस के बहुप्रतीक्षित ‘जय हिन्द सभा’ का आयोजन 31 मई को जबलपुर में होने जा रहा है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है और आयोजन की पूरी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक संजय शर्मा की जोड़ी को सौंपी गई है।

शुक्रवार को जबलपुर के समदड़िया होटल में आयोजित रणनीतिक बैठक में प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, विनय सक्सेना, सौरभ शर्मा, जगदीश सैनी, दिनेश यादव, नीलेश जैन और नित्य निरंजन खंपरिया जैसे प्रमुख नेता शामिल रहे। सभी नेताओं ने जय हिन्द सभा को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

सभा स्थल चयन बना चुनौती

सभा स्थल को लेकर कांग्रेस और प्रशासन के बीच लगातार विचार-विमर्श जारी है। कांग्रेस की ओर से सिविक सेंटर, अंबेडकर चौक और गोलबाजार (शहीद स्मारक) जैसे स्थानों पर विचार किया जा रहा है, जबकि प्रशासन सुरक्षा कारणों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खुले में सभा की अनुमति देने से बच रहा है।

विज्ञापन

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गैरीसन ग्राउंड और सिविक सेंटर को विकल्प के रूप में सुझाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी दिन मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे, जिससे सुरक्षा संसाधनों पर दबाव रहेगा। वहीं, राहुल और प्रियंका गांधी को Z+ सुरक्षा प्राप्त है, और हालिया पहलगाम हमलेऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में अलर्ट स्तर बढ़ा हुआ है।

राष्ट्रभक्ति को केंद्र में रखकर सभा की रणनीति

जय हिन्द सभा का फोकस राष्ट्रभक्ति, सेना के सम्मान और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर रहेगा। कांग्रेस इस मंच से सेना को लेकर भाजपा नेताओं की कथित बयानबाजियों और विदेश नीति की खामियों को उजागर करना चाहती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों को भी इस सभा में आमंत्रित किए जाने की योजना है।

राजनीतिक संदेश और 2029 की तैयारी

विशेषज्ञों का मानना है कि यह सभा कांग्रेस की राष्ट्रवादी छवि को मज़बूत करने और 2029 के आम चुनावों के लिए रणनीतिक ज़मीन तैयार करने का प्रयास है। राहुल और प्रियंका गांधी की मौजूदगी इस आयोजन को राष्ट्रीय राजनीतिक विमर्श का केंद्र बना सकती है।

कांग्रेस जुटी तैयारी में, पटवारी कर रहे निगरानी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में तैयारियों की कमान संभाली गई है। लगातार बैठकों का दौर जारी है और जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सक्रिय है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभा स्थल का अंतिम निर्णय लेकर सार्वजनिक घोषणा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो गोलबाजार में सभा होने की संभावना सबसे प्रबल मानी जा रही है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page