Advertisement
Indian MuslimNational

वक्फ एक्ट संशोधन : सरकार की मंशा वक्फ संपत्तियों को छीनना है : ओवैसी

वक्फ एक्ट में कुल 40 संशोधनों को मंजूरी

हैदराबाद। एनडीए सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की तैयार करने में लगी हुई है। इसे लेकर देश में दावे-प्रतिदावे भी शुरु हो गए हैं।

सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को हुई कैबिनेट में वक्फ एक्ट में कुल 40 संशोधनों को मंजूरी देने की बात हुई, जिनके पारित होते ही वक्फ बोर्ड की शक्तियां सीमित हो जाएंगी। इसे लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वक्फ एक्ट में संशोधन वक्फ संपत्तियों को छीनने के इरादे से किया जा रहा है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट में वक्फ एक्ट में जिन संशोधनों को मंजूरी दी गई उन संशोधनों का उद्देश्य किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के तौर पर नामित करने के वक्फ बोर्ड के अधिकार को सीमित या प्रतिबंधित करना है।

इस तरह के और भी बयान सामने आए हैं, जिसमें सरकार की नीयत पर सवाल उठाए गए हैं और कहा जा रहा है कि वक्फ एक्ट में संशोधनों की आवश्यकता फिलहाल नहीं है और यदि है तो पहले इस पर जिम्मेदारों से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था। इस तरह विवाद पैदा करने की आवश्यकता क्यों आन पड़ी है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page