
जबलपुर। शहादत और सब्र का पैग़ाम देने वाले पर्व मुहर्रम की सातवीं तारीख को लेकर जबलपुर शहर और उपनगरों में इबादत, एहतराम और भाईचारे का माहौल चरम पर है। जुमेरात की सफर की रात के मौके पर नगर की विभिन्न सवारियां मदन महल स्थित दरगाह में हाजिरी पेश करेंगी। इसके लिए विभिन्न समितियों ने जोरदार तैयारियां की हैं।
मदन महल दरगाह में सलामी समारोह और लंगर
मुतवल्ली सैय्यद कादिर अली कादरी की सदारत में आयोजित होने वाले सलामी समारोह में सज्जादानशीन मुबारक कादरी, निज़ाम कादरी, आफताब कादरी, अब्बू बाबा कादरी, इनायत कादरी, आबिद अली सहित अन्य मुजावरों का इस्तकबाल दूध के प्यालों से किया जाएगा।
दरगाह परिसर में जायरीनों के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है जिसमें शहर की अनेकों कमेटियों का सहयोग रहेगा।
उपनगर गढ़ा में भव्य सजावट, लंगर और झांकियां
गढ़ा जुलूस पथ को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। नूरानी नौजवान कमेटी, अमन एकता कमेटी, हुसैनी एकता कमेटी, हैदरै लंगर कमेटी सहित अन्य संगठनों ने विगत वर्षों की परंपरा को निभाते हुए 30 देग मटर पनीर पुलाव का लंगर भी आयोजित किया है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं।
हुसैनी एकता कमेटी और हैदरै लंगर कमेटी द्वारा कर्बला की झांकियां सजाई गई हैं, जो दर्शकों को इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद दिलाती हैं। आयोजकों में हाजी राहत अली, बबलू अंसारी, जुबेर नेता, सलीम शाह आदि शामिल हैं।
ज़मायते कादरी की मेज़बानी और प्रेस का स्वागत
मुजावर मोहल्ला कादरी नगर में ज़मायते कादरी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों व प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा। वारिस कादरी, हाफिज असद कर्बलाई, अफ़जल कादरी ने सभी से शिरकत की गुज़ारिश की है।
शिया समुदाय का जिक्र-ए-शहादत और मातमी जुलूस
शिया समुदाय द्वारा प्रातः 10 बजे आनंद नगर में मजलिस आयोजित की जाएगी, जबकि दोपहर 2 बजे तैयब अली चौक के मरहूम बाबा जाफरी इमामबाड़े में मजलिस के बाद आलम जुलूस निकाला जाएगा।
इस जुलूस में सुजाआत रिज़वी, रानू रिज़वी, काज़िम रिज़वी जैसे प्रमुख शायर नोहे और मातम प्रस्तुत करेंगे। जुलूस घंटाघर, बड़ी ओमती, गलगला होते हुए शिया इमामबाड़े में समाप्त होगा।
रात्रि 8 बजे मौलाना जाबिर अंसारी द्वारा वाक़ियात-ए-कर्बला पर बयान होगा।
मुस्लिम इस्लाह कमेटी की अपील और प्रशासन से मांग
हाजी कदीर सोनी, हाजी मकबूल रज़वी, ताहिर खान, प्यारे साहब आदि ने प्रशासन से मांग की है कि गढ़ा से मदन महल दरगाह तक लगभग 2 किलोमीटर के मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल, महिला बल और जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने शांति, सद्भाव और भाईचारे से पर्व मनाने की अपील भी की है।
नूरानी सरकार का शाही संदल: कौमी एकता की मिसाल
हर वर्ष की तरह इस बार भी ज्योति नगर, गढ़ा स्थित विक्की पहलवान के इमामबाड़े में गुरुवार शाम 7 बजे नूरानी सरकार के शाही संदल का आयोजन किया जाएगा।
हाजी इम्तियाज अली खान की सरपरस्ती में होने वाले कार्यक्रम में ताजपोशी और फूलपोशी की रस्में अदा की जाएंगी। आयोजकों में मुकेश दुबे, सौरभ अवस्थी, अनवर खान, शमशेर आदि शामिल हैं।
टिपारियों ने दी दरगाह में हाजिरी
कचहरी दरगाह के खादिम-ए-आला चंगेज खान अशरफी ने बताया कि मंगलवार रात को 160 से अधिक टिपारियों ने हाजिरी दी। वहीं सैय्यद बाबा की दरगाह (गढ़ा) में 35 से अधिक टिपारियों ने शिरकत की।
सदर बाजार से कचहरी दरगाह तक एक विशेष जुलूस भी निकाला गया, जिसका नेतृत्व अकबर खान सरबर ने किया।