Dunia

सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा। मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पूजा पर रोक की मांग की है। 

31 जनवरी को वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बाद व्यासजी तहखाने में पूजा पाठ शुरू कर दिया गया था। मुस्लिम पक्ष ने तब हाई कोर्ट से गुहार लगाई पर अदालत ने पूजा पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। अब मुस्लिम पक्ष शीर्ष अदालत पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः गाजा के समर्थन में आए मैगसेस अवार्ड वाले संदीप पाण्डे

विज्ञापन

गौरतलब है कि वाराणसी जिला अदालत में हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि नवंबर 1993 से पहले व्यासजी तहखाने में पूजा होती थी। तत्कालीन सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। वहीं मुस्लिम पक्ष ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 का हवाला देते हुए याचिका खारिज करने की मांग की थी।

अदालत ने मुस्लिम पक्ष की मांग को अस्वीकार करते हुए हिंदू पक्ष को व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ का अधिकार दे दिया था। जब से व्यासजी तहखाने में पूजा का आदेश आया है तब से काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु यहां भी खूब आ रहे हैं। गत 17 जनवरी को इस तहखाने को जिला प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। एएसआई सर्वे के दौरान यहां साफ सफाई भी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः तुर्की की कम्पनी भोपाल इंदौर वालों से वसूलेगी किराया

Back to top button

You cannot copy content of this page