National

जबलपुर की आमीन टूर्स के जेरे अहतिमाम 66 आजमीन उमराह का काफिला मदीना शरीफ पहुंचा

जबलपुर, (बाज़ इम्पेक्ट)। जबलपुर की मशहूर हज-उमराह सर्विस एजेंसी आमीन टूर्स के ज़ेरे एहतेमाम 60 से ज्यादा आज़मीन उमराह का क़ाफ़िला खैरियत के साथ मदीना शरीफ़ पहुँच चुका है। अल्लाह के घर की हाज़िरी के लिए रवाना हुए इन ख़ुशक़िस्मत लोगों में शहर की कई जानी-पहचानी शख़्सियतें भी शामिल हैं।

आमीन टूर्स के संचालक हाजी हामिद मंसूरी ने बताया सभी आजमीन उमराह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से विगत दिनों मुम्बई के लिये रवाना हुये. यहां से सभी मुम्बई से विशेष विमान से साउदी अरब के जेद्दाह पहुंचे. यहां से काफिला मदीना शरीफ पहुंचा. जहां सभी ने सबसे पहले हजरत रिसालत मआब हुजूर नबी ए करीब सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के रौजे पर हाजरी और मस्जिद ए नबवी में नमाज अदा की. सभी आजमीन को थ्री स्टॉर होटल में ठहराया गया है. जिनके खाने पीने के साथ साथ एसी बस में सभी मुकद्दस मकामात की जियारत कराई जा रही है. अब आजमीन उमराह मक्का शरीफ के लिये रवाना होंगे. जहां उमराह के अदा करेंगे.

आमीन टूर्स की जानिब से रवाना हुए मर्द जायरीन के नाम इस तरह हैं..

आमीन टूर्स के जेरे अहतिमाम उमराह पर गये जायरीन में जनाब रिज़वान, जनाब शुएब अंसारी, जनाब जुनैद अख्तर, जनाब मोहम्मद सुफ़ियान अंसारी, जनाब उमैर ए अंसारी, जनाब समीर अंसारी, जनाब मोहम्मद इरफ़ान, जनाब मोहम्मद मुस्तहक, जनाब अब्दुल महमूद, जनाब मोहम्मद आमीन, जनाब सैयद ज़फ़र अली, जनाब जाफर अहमद, जनाब मोहम्मद रज़ा, जनाब मोहम्मद शाहिद, जनाब मोहम्मद अर्श हुसैन, जनाब शुएब ख़ान, जनाब इक़बाल अहमद, जनाब अब्दुल सलीम सिद्दीक़ी, जनाब मोहम्मद अर्विस अंसारी, जनाब मोहम्मद जुनैद रंगरेज, जनाब रियाज़ शाह, जनाब मोहम्मद शहंशाह रंगरेज, जनाब रेहान हुसैन, जनाब मोहम्मद अख्तर अंसारी, जनाब अब्दुल वाजिद चिप्पा, जनाब जुल्फुकार अली, जनाब मुख़्तार हुसैन, जनाब इस्तियाक़ अली, जनाब नफ़ीस अहमद, जनाब आक़िब अहमद, जनाब मोहम्मद जावेद ख़ान, जनाब मिर्ज़ा मेहरबान बेग, जनाब तारिक़ अहमद, जनाब ज़फर अली, जनाब शाहिद, जनाब अर्विस अंसारी, जनाब मुस्तहक, जनाब इक़बाल, जनाब इस्तियाक, जनाब रज़ा, जनाब अख़्तर अंसारी, जनाब मुख़्तार, जनाब वाजिद, जनाब रेहान, जनाब रियाज़, जनाब जुनैद रंगरेज, जनाब शहंशाह रंगरेज, जनाब अब्दुल सलीम, जनाब मोहम्मद सुफ़ियान, जनाब अर्श हुसैन, जनाब उमैर अंसारी, जनाब समीर अंसारी, जनाब जुनैद अख्तर, जनाब शुएब अंसारी जायरीन शामिल हैं.

विज्ञापन

वहीं ख़वातीन जायरीन में शामिल हैं:

वहीं महिलाओं में मोहतरमा शाहजहाँ बानो, मोहतरमा शकीला बेगम, मोहतरमा नजमा बी मंसूरी, मोहतरमा कमरुन निसा, मोहतरमा निगार फातिमा, मोहतरमा सबरा बानो, मोहतरमा अनवरी बेगम, मोहतरमा रिज़वाना अंजुम, मोहतरमा आबिदा बेगम, मोहतरमा आशना फातिमा, मोहतरमा अशगरी बेगम, मोहतरमा किशवरी बेगम, मोहतरमा रसिदा बेगम, मोहतरमा नज्जो बी शाह, मोहतरमा फिरोजा बी रंगरेज, मोहतरमा परवीन बानो, मोहतरमा फक्रुन्निसा, मोहतरमा जैतून बी, मोहतरमा आमाना बी, मोहतरमा अफसाना बानो, मोहतरमा शौकत बानो, मोहतरमा सानिया ख़ान, मोहतरमा नजमा बी, मोहतरमा परवीन, मोहतरमा अशगरी, मोहतरमा शकीला, मोहतरमा जैतून, मोहतरमा अफसाना, मोहतरमा कमरुन, मोहतरमा आमाना, मोहतरमा सानिया, मोहतरमा निगार, मोहतरमा फातिमा, मोहतरमा सबरा के नाम शामिल हैं.

27 सितम्बर को बगदाद शरीफ रवानगी

अमीन टूर्स् के आमीन मंसूरी ने बताया आगामी 27 सितम्बर 2025 को बगदाद शरीफ जियारत का टूर रवाना होगा. 11 दिन के इस मुकद्दस सफर में 2 दिन नजफ, 2 दिन कर्बला शरीफ और 6 दिन बगदाद शरीफ में होंगे. उन्होंने बताया बगदाद शरीफ के टूर के लिये बुकिंग जारी है. ज्यादा जानकारी के लिये बहोराबाग चौराहे पर मौजूद अमीन टूर्स के आफिस में आ सकते हैं. या 9300111124, 9200981111 पर काल कर सकते हैं.

 ईद मीलादुन्नबी में उमराह के लिये बुकिंग जारी…

आमीन मंसूरी ने बताया ईद मिलादुन्नबी में 15 और 21 दिन के उमराह टूर के लिये बुकिंग जारी है. ज्यादा जानकारी के लिये बहोराबाग चौराहे पर मौजूद अमीन टूर्स के आफिस में आ सकते हैं. या हमें 9300111124, 9200981111 पर काल कर सकते हैं.

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page