यौमे आजादीः आंखों में ईमान का नूर और दिल में वतन की मोहब्बत का पैगाम लेकर निकले जामिया फैजाने मदीना के तालिबे इल्म

सिर पर अमामा, आंखों में इस्लाम का नूर, दिल में वतन की मोहब्बत और हाथों में तिरंगा लिये जबलपुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के जामिया फैजाने मदीना के छात्र जश्ने आजादी का जुलूस लेकर निकले तो पूरे शहर निगाहे थम गई। इस खबसूरत मंजर को जिसने भी देखा और बस एक अलफाज में कहा… सुब्हान अल्लाह।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में खास रौनक दिखाई दी। सभी स्कूलों और चौराहों पर तिरंगा फहराया गया और यौमे आजादी का जश्न मनाया गया। वहीं क्षेत्र के मदरसों में भी यौमे आजादी के प्रोग्राम आयोजित किय गये।
इसी सिलसिल में दावते इस्लामी के जामिया फैजाने मदीना में यौमे आजादी का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जहां मौलाना अब्दुल रशीद साहब ने सदारत और मौलाना इमरान कादरी साहब ने प्रोग्राम की निजामत फरमाई। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरआन पाक से हुआ। जिसके बाद राष्ट्रीय परचम तिरंगा फहराया गया। फिर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से फिजा गूंज उठी। कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल रशीद साहब ने मदरसे के छात्रों और उपस्थित जनों से खिताब किया। जिसके बाद एक रैली मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में निकाली गई। जिसका जगह जगह इस्तकबाल किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, कांग्रेस नेता कदीर सोनी, हाजी जावेद साहब, हाफिज सादिक साहब, मो, हलीम मंसूरी, पार्षद कलीम खान, पार्षद शफीक हीरा, पार्षद बकील अंसारी, पार्षद गुलाम हुसैन पूर्व पार्षद राजू लाईक, पूर्व पार्षद ताहिर अली सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Great 👍🏻😃