Advertisement
National

मुंबई में बम धमाके की झूठी धमकी देने वाला अश्विनी कुमार नोएडा से गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा/मुंबई, 6 सितंबर। मुंबई में गणेशोत्सव के बीच शनिवार को बड़ा हड़कंप मच गया, जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश मिला। संदेश में दावा किया गया था कि 400 किलो आरडीएक्स और 14 आतंकी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और कई जगह बम धमाके किए जाएंगे।

इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और जांच शुरू की। मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धमकी देने वाले अश्विनी कुमार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी को महाराष्ट्र ले गई है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

“लश्कर जिहादी” नाम से दी गई धमकी

व्हाट्सऐप संदेश में “लश्कर जिहादी” नामक संगठन का नाम लिया गया था। आरोपी अश्विनी कुमार ने खुद को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन का सदस्य बताया और दावा किया कि 34 गाड़ियों में 34 “ह्यूमन बम” लगाए गए हैं

पुलिस जांच में सामने आया कि अश्विनी कुमार बिहार का रहने वाला है और पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था। वह खुद को ज्योतिषी (नजूमी) बताता था। पुलिस का मानना है कि उसने जानबूझकर इस्लामी नाम का इस्तेमाल किया ताकि मुसलमानों को बदनाम किया जा सके और पुलिस को गुमराह किया जा सके।

News Source (live Hindustan) : अश्विनी कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया

विज्ञापन

News Source (News 18) : अश्विनी ने फिरोज के नाम से क्यों भेजी 400Kg RDX की धमकी?


अफवाह फैलाने की कोशिश

पुलिस को शक है कि यह पूरी तरह झूठी धमकी थी, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया और बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया –
“गभराने की जरूरत नहीं है। पहले भी ऐसे धमकी भरे संदेश आते रहे हैं, लेकिन हम इसे गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं। जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।”

Back to top button

You cannot copy content of this page