Advertisement
Advertisement
JabalpurNationalNews

मोमिन ईदगाह गोहलपुर: अंसार समाज और नई कमेटी आमने सामने । भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ताला तोड़कर दिलाया गया चार्ज

रिपोर्ट: सैफ मंसूरी, गोहलपुर डिविजन, बाज मीडिया, जबलपुर।

जबलपुर के गोहलपुर स्थित मोमिन ईदगाह में सोमवार की शाम उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब नई कमेटी को चार्ज सौंपने की प्रक्रिया के दौरान अंसार समाज के सरदार हकीम बाबा के नेतृत्व में आमजन और प्रशासन आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर पांच थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। प्रशासन ने ईदगाह का ताला तोड़कर नई कमेटी को चार्ज सौंप दिया, जबकि अंसार समाज के सरदार हकीम बाबा सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन

गिरफ्तार किये गये लोगों में पार्षद याकूब अंसारी, पार्षद वकील अंसारी, पार्षद शफीक हीरा, पार्षद गुलाम हुसैन, पूर्व पार्षद शफीक हिना, अदनान अंसारी, रशीद हिना शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद सभी को पुलिस लाईन ले जाया गया, जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है.

गिरफ्तारियों के खिलाफ विधायक लखन घनघोरिया, नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अशरफ मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्यवाही अनुचित बताया।

मौके पर पहुंचे कई थानों की पुलिस
कार्यवाही का विरोध पर गिरफ्तार किये गये जनप्रतिनिधि

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को एसडीएम पंकज मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला नई कमेटी को प्रभार दिलाने भारी पुलिस बल के साथ मोमिन ईदगाह पहुंचा था। खबर फैलते ही अंसार समाज के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर नारेबाजी और हंगामा होता देख प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गोहलपुर, हनुमानताल, अधारताल, कोतवाली और ओमती थाने की पुलिस को तैनात किया गया।

विज्ञापन
गोहलपुर से गिरफ्तार कर पुलिस लाईन में आगे की कार्यवाही करती पुलिस

 विवाद की जड़: चार्ज ट्रांसफर पर टकराव

दरअसल, वक्फ बोर्ड ने जनवरी 2025 में आदेश जारी कर पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त करते हुए नई कमेटी को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था। लेकिन अंसार समाज की मर्कजी पंचायत ने नई कमेटी को मानने से इनकार कर दिया।
इसके बाद से ही ईदगाह कमेटी को लेकर तनाव बना हुआ था। नई कमेटी ने बार-बार प्रशासन को शिकायतें दीं, जिसके बाद एसडीएम कार्यालय से भी आदेश जारी हुआ कि ईदगाह का संचालन अब नई कमेटी करेगी

ईदगाह का ताला तोड़ने की वायरल तसवीर

सोमवार को जब प्रशासनिक अमला चार्ज सौंपने पहुंचा, तब अंसार समाज के सरदार हकीम बाबा के नेतृत्व में विरोध तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन शुरु किया

प्रशासन ने तोड़ा ताला, नई कमेटी को सौंपी जिम्मेदारी

विरोध के बीच प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुए ईदगाह का ताला तोड़ा और नई कमेटी को चार्ज सौंप दिया। इस दौरान अत्यंत तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख 18 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।


एसडीएम पंकज मिश्रा का बयान

एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया —

“पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। वक्फ बोर्ड और प्रशासन दोनों की ओर से नई कमेटी को चार्ज देने के आदेश जारी थे। पुरानी कमेटी द्वारा आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए नई कमेटी को विधिवत प्रभार दिलवाया गया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में ईदगाह परिसर में शांति है, लेकिन प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।


 गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची..

पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं —
सरदार हकीम बाबा, याकूब अंसारी, वकील अंसारी, गुलाम हुसैन, शफीक हीरा, अदनान अंसारी, रशीद हिना, शफीक हिना, सगीर अंसारी बम्बईया, रब्बानी हाफिज जी, रिजवान कबाब, फैज एसके, गुलाम जीलानी, जमन अंसारी, गुड्डा, सैफ अंसारी, मोहम्मद अंसारी आदि।

समाचार लिखे जाने तक सभी को पुलिस लाइन में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।


 प्रशासन की सख्त निगरानी

घटना के बाद से प्रशासन ने मोमिन ईदगाह और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संभावित तनाव को रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।
एसडीएम और पुलिस अधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं


फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

फिलहाल मोमिन ईदगाह परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page