JabalpurMadhya Pradesh

छतरपुर पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, विधायक लखन घनघोरिया ने कहा, ‘जिसने जुल्म किया है उसे हिसाब देना होगा’

छतरपुर के हर बेगुनाह और हर पीड़ित के साथ हम खड़े हैं. जिसने जुल्म किया है उसे हिसाब देना होगा..’ यह बात विधायक लखन घनघोरिया ने छतरपुर में पीड़ितों से मुलाकात के बाद कही.

श्री घनघोरिया ने यहां कहा, पुलिस आरोपियों को चिन्हित करे और कार्यवाही करे, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं हो सकती. लेकिन किसी के आरोप की सजा पूरे घर या पूरे मोहल्ले को दिया जाना.. अन्याय है, जुल्म है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

जबलपुर पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल छतपुर पहुंचा. जहां बुल्डोजर पीड़ितों से मुलाकात कर, प्रतिनिधि मंडल ने हर संभव का सहयोग का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में भोपाल विधायक आरिफ मसूद, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम मौजूद रहे.

प्रतिनिधि मंडल सर्वप्रथम छतरपुर के नया मोहल्ला पहुंचा जहां बुल्डोजर से गिराए गये मकानों का जायजा लिया गया. यहां पीडितों से उनके घर जाकर मुलाकात की गई. जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. जहां कलेक्टर पार्थ जायसवाल से घटना और घटना के बाद कार्यवाही की क्रमवार जानकारी मांगी गई.

लोगों को न्याय मिलना चाहिये

कांग्रेस विधाय आरिफ मसूद ने कहा, लोगों को न्याय मिलना चाहिए और साथ ही शांति भी बनी रहनी चाहिए। कांग्रेस जल्द से जल्द यहां शांति का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कारवाई की वजह से लोगों मे डर बैठा है। उस जगह पर कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिसने इस घटना को किया है, पुलिस उन पर कारवाई करे। लेकिन जिसने कुछ नही किया तो उस पर डर का माहौल क्यो बनाया जा रहा है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page