(जबलपुर) मदनमहल स्टेशन पर आधी रात का कहर! पटरी पार करते ही मालगाड़ी ने रौंदा—महिला व मासूम की मौत, 5 गंभीर घायल!

बाज मीडिया सेंट्रल डेस्क जबलपुर। शनिवार की देर रात मदनमहल रेलवे स्टेशन पर हुआ एक दिल दहला देने वाला हादसा कई परिवारों की खुशियाँ छीन ले गया। जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतरकर फुटओवर ब्रिज की जगह पटरी पार कर रहे यात्रियों का यह कदम जानलेवा साबित हुआ। लगभग आधी रात 11.30 से 12 बजे के बीच दूसरी दिशा से आ रही मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में 39 वर्षीय महिला और 4 वर्षीय मासूम शामिल
अधिकारिक जानकारी के अनुसार हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान—
- पुष्पा सोनी (39 वर्ष), पति कुलदीप सोनी
- राजबीर (4 वर्ष), पिता वीरेंद्र पटेल
के रूप में हुई है।

दोनों नरसिंहपुर के रहने वाले थे और मदनमहल स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे थे। प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने के बजाय वे सीधे पटरी की ओर बढ़ रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई। ट्रेन की अचानक टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पाँच यात्री गंभीर रूप से घायल
हादसे में जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उनमें शामिल हैं—
- शिवानी पटेल (22), ग्राम मुड़िया
- नन्ही बाई (40), नया ग्राम, नरसिंहपुर
- मासूम रीती पटेल (4 वर्ष)
- इंद्रजीत पटेल (2 वर्ष)
- सानो बी (40), पति यूनुस खान, गोटेगांव
घटना होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार चार वर्षीय रीती पटेल की हालत गंभीर होने पर उसे न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है।
कलेक्टर और पुलिस प्रशासन मौके पर सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
- सभी घायलों का समुचित और शीघ्र उपचार किया जाए,
- अस्पताल प्रशासन किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते।
हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी कोतवाली रितेश कुमार शिव और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिस्थितियों का निरीक्षण किया।
कैसे हुआ हादसा? प्रशासन का बयान
जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि—
सभी यात्री नरसिंहपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए थे।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरने के बाद वे फुटओवर ब्रिज की बजाय सीधे पटरियों की ओर बढ़ रहे थे।
इसी दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म से गुजर रही मालगाड़ी तेज रफ्तार में आई और यात्री उसकी चपेट में आ गए।
घायलों का इलाज जारी
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक विशेष टीम घायलों के उपचार में लगी हुई है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दो बच्चों की स्थिति बेहद गंभीर है और लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
अस्पताल में शोक का माहौल
हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मृत महिला और मासूम बच्चे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



