
जबलपुर । जबलपुर स्थित संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठान आयुध निर्माणी खमरिया को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल आईडी पर 22 दिसंबर को एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें 23 दिसंबर को विस्फोट किए जाने की बात कही गई थी। इस सूचना को बेहद गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री परिसर में तत्काल हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कई गुना बढ़ा दी गई।
मंगलवार रात से बुधवार शाम तक चला सघन तलाशी अभियान
धमकी सामने आते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा विभाग को सतर्क किया। इसके बाद मंगलवार रात से ही सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया, जो बुधवार शाम तक चली। पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। प्रवेश और निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई और बिना अनुमति किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच में जुटीं
धमकी की सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस, खमरिया थाना पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। फैक्ट्री परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी घेराबंदी कर तलाशी ली गई। एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि धमकी भरे ईमेल को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है, इसी वजह से फैक्ट्री के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई।
बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने खंगाले संवेदनशील हिस्से
तलाशी अभियान के दौरान बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को विशेष रूप से तैनात किया गया। गोला-बारूद निर्माण से जुड़े फिलिंग सेक्शन सहित फैक्ट्री के सभी संवेदनशील हिस्सों की गहन जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजरअंदाज न हो।
तमिलनाडु से भेजे जाने की आशंका, दो निर्माणियों को बनाया गया निशाना
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजे जाने की आशंका है। ईमेल में इटारसी और जबलपुर स्थित आयुध निर्माणियों को निशाना बनाने की बात कही गई थी। हालांकि, बुधवार शाम तक चले व्यापक तलाशी अभियान में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
मॉकड्रिल की आशंका, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील नहीं
फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से भले ही इसे संभावित मॉकड्रिल बताया जा रहा हो, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की गहन जांच कर रही हैं। संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में फिलहाल कोई ढील नहीं दी गई है और पूरे मामले पर एजेंसियों की कड़ी नजर बनी हुई है।
इलाके में दहशत, जांच जारी
धमकी की खबर फैलते ही फैक्ट्री कर्मचारियों और आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता और सघन जांच से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहेगी और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी गई है।



