गरीब की जान सस्ती? Jabalpur Hit & Run में मरने वालों की तादाद 5 हुई, ग़ुस्से में सड़क पर उतरे लोग, 3 अब भी ज़िंदगी से जंग में

दोपहर की धूप में पसीना बहाते, पेट की आग बुझाने के लिए कुछ पल सुस्ताने बैठे मेहनतकश मज़दूरों को क्या मालूम था कि अगले ही लम्हे उनकी ज़िंदगी उजड़ जाएगी। रोज़ी-रोटी की तलाश में घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर आए ये लोग सड़क बनाते हुए अपने सपनों की ईंटें जोड़ रहे थे, लेकिन रईसज़ादों की रफ़्तार और लापरवाही ने उनकी सांसें ही छीन लीं।
एक तेज़ रफ्तार कार ने मेहनत, मज़दूरी और इंसानियत—तीनों को रौंद डाला। माताएं, बहनें और बेटियां, जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिन-रात खट रही थीं, पल भर में मौत की आगोश में चली गईं। यह सिर्फ़ हादसा नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवाल है, जहां गरीब की जान की कीमत रफ़्तार से भी कम समझी जाती है।

बरेला रोड पर रविवार दोपहर हुए दिल दहला देने वाले हिट एंड रन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में एक और महिला मजदूर ने दम तोड़ दिया। इधर, इस दर्दनाक हादसे से गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने बरेला टोल नाका के पास मंडला मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव मंडला जिले के बम्हौरी गांव से आए परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली कार को ट्रेस कर लिया है। यह कार सिहोरा निवासी दीपक सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा
बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे सिग्मा कान्हा कॉलोनी सालीवाड़ा क्षेत्र में मंडला जिले के बम्हौरी गांव से आए मजदूर निर्माणाधीन सड़क पर रोड डिवाइडर में जाली लगाने का काम कर रहे थे। दोपहर के भोजन अवकाश के बाद जब सभी श्रमिक खाना खा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आती कार क्रमांक एमपी 20 एक्सबी 1460 ने मजदूरों को कुचल दिया।
इस हादसे में मौके पर ही 45 वर्षीय चेनवती गौड़ और 40 वर्षीय लच्छो बाई की मौत हो गई। इलाज के दौरान रात में 45 वर्षीय वर्षा कुशराम और 40 वर्षीय गुमता बाई ने दम तोड़ दिया। वहीं सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज में 40 वर्षीय कृष्णा बाई (निवासी ग्राम बम्हौरी) की भी मौत हो गई।
कई घायल, इलाज जारी
हादसे में घायल कई महिला मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है। इनमें गीता बाई उइके (40), मीरा बाई उइके (45), राजकुमारी उइके (35), जमुना बाई (40), ज्ञानवती बाई मसराम (41), छोटी बाई मसराम (35), भागवती बाई उइके (35), लक्ष्मी गौड़ (40), प्रभावती मरावी (30), अकलवती मरावी (40), लक्ष्मी बाई बरकड़े (45) शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

सुरक्षा इंतजाम न होने का आरोप
घटना से नाराज़ आदिवासी समाज ने मंडला मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख तथा घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने एनएचएआई और ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
बीजाडांडी जनपद सदस्य का कहना है कि करीब 20 महिला मजदूरों से चालू हाईवे पर बिना किसी सेफ्टी किट और सुरक्षा इंतजाम के काम कराया जा रहा था। हादसे के वक्त न तो एनएचएआई, न ठेकेदार और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद था।
भयभीत मजदूर लौटे घर
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कुछ घायल मजदूर डर के चलते रात करीब 12 बजे अपने घर लौट गए, जिससे उनकी स्थिति और जोखिमपूर्ण हो गई। जनपद सदस्य ने सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके गांव तक पहुंचाने में मदद की।
मुआवजे और कार्रवाई की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र पुट्टा और बरगी बांध विस्थापित एवं प्रभावित संघ के राजकुमार सिन्हा ने मांग की है कि
- हर मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा
- हर गंभीर घायल को 10 लाख रुपये सहायता
- मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी या संविदा नौकरी
- घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी एनएचएआई अधिकारियों व ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सरकार और एनएचएआई की प्रतिक्रिया
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कलेक्टर और एनएचएआई अधिकारियों से बात कर घायलों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली।
एनएचएआई ने प्रारंभिक रूप से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता देने का फैसला किया है, जिसमें से 1-1 लाख रुपये तत्काल स्वीकृत कर दिए गए हैं।
कार सिहोरा की, चालक फरार
पुलिस जांच में सामने आया है कि सफेद रंग की रेनॉल्ट कार एमपी 20 एक्सबी 1460 सिहोरा निवासी दीपक सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के समय कार दीपक का भाई चला रहा था। पुलिस ने कार मालिक दीपक सोनी को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका भाई फरार है। कार जब्त कर ली गई है और फरार चालक की तलाश तेज़ी से जारी है।
पुलिस ने मामले में बीएनएस की धाराओं के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।



