पटना : आरजेडी नेताओं की गाड़ियों के चालान काटे
पटना । यहां आरजेडी कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़ी पार्टी के नेताओं की गाड़ियों का चालान काटा गया है। दरअसल सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान पार्टी ऑफिस के बाद गाड़ियों का लंबा काफिला लगा था व ट्रैफिक जाम के हालात बन गये थे। फिर नए ट्रैफिक एसपी खुद मौके पर पहुंचे और नेताओं की गाड़ियों का चालान काटा।
इस कार्रवाई पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि वीरचंद पटेल पथ पर आरजेडी का सदस्यता अभियान चल रहा था। नेता प्रतिपक्ष भी वहां थे। बाहर कई नेताओं की गाड़ियां लगी हुई थीं। बीजेपी और मुख्यमंत्री आवास के निर्देश पर यह चालान काटा गया है। नियम का पालन होना चाहिए। बीजेपी व जेडीयू कार्यालय के बाहर भी कई गाड़ियां लगी रहती हैं। समानता के भाव के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। यह सत्ता की गुलामी नहीं तो क्या है। सत्ताधारी पार्टियों के कार्यक्रम से जुड़ी गाड़ियों का वीडियो आरजेडी हर दिन जारी करेगी। हमारे लोग नियम का पालन करेंगे। भेदभाव के साथ नियम पर चुप भी नहीं बैठेंगे। इस मामले पर ट्रैफिक एसपी ने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता गलत तरीके से गाड़ियां लगाएंगे तो कार्रवाई करेंगे। हमारे पास कॉमन लोगों ने कंप्लेंड की थी। भाजपा के कार्यक्रम में भी नियम का उल्लंघन होगा तो चालान कटेगा।