
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैस करीब आ रही है वैसे वैसे नेताओं के जुबानी हमले भी तेज होते जा रहे है। जहां जमकर एक दूसरो को घेरने की कोशिश की जा रही है तो वही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर है। इसी क्रम मे इस बार अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा जुबानी हमला किया मगर इस बार उनके निशाने पर कोई राजनीतिक दल या कोई नेतां नही बल्कि चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रहे।
दरअसल गुरुवार के दिन अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां उन्होने जमकर जुबानी हमले किए इस बार केजरीवाल के निशाने पर सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार थे। जिन्हे केजरीवाल ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर कई आरोप लगाए व तीखे हमले भी किए। केजरीवाल ने कहा की “ चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है राजीव कुमार जी पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहते है इसलिए वह राजनीति कर रहे है। उन्होने चुनाव आयोग पर पक्षपात के भी आरोप लगाए और कहा की भाजपा द्वारा चादरें व पैसे बांटे जा रहे है पर चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्यवाही नही की।
हालंकि अरविंद केजरीवाल यही नही रुके उन्होने मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनाव लड़ने की नसीहत तक दे डाली। उन्होने कहा की “ अगर मुख्य चुनाव आयुक्त राजनीति ही करना चाहते है तो वह दिल्ली की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ लें। मुझे नही लगता कि चुनाव आयोग को कभी इतना बर्बाद किया गया है देश ने पहले कभी इस तरह के चुनाव नही देखे है। उन्होने आगे कहा की “ मूझे पता है कि वे मुझे दो दिन के भीतर जेल में डाल देंगे. उन्हे डालने दो. मुझे डर नही है।
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने यमुना विवाद पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त को आड़ हाथो लेते हुए उन्हे चुनौती तक दे डालीं उन्होने कहा की “हमारे पास 20 बोतलें है जो हमने रात मे बनवाई है हम इनमें से 3 बोतलें राजीव कुमार को भेज देंगे वह इसे प्रेस कान्फ्रेस मे पीकर दिखा दें हम मान जाएंगे कि हमसे गलती हुई है।‘’
वही केजरीवाल के इस बयान का भाजपा-कांग्रेस ने तो आपत्ति जताई ही साथ ही चुनाव आयुक्त ने भी अपने प्रमुख पर दिए गए इस विवादस्पद बयान पर केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा है। जहां आयोग द्वारा उन्हे 5 सवालो के जवाब कल 11 बजे तक देने के लिए कहा गया है।