Madhya PradeshNews

कोहरे का कहर: पन्ना मे भीषण सड़क हादसा तीन की मौत,दो घायल…

बीते रविवार पन्ना जिले मे सुबह के वक्त कोहरे का कहर देखने को मिला जहां घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगो की मृत्यु हो गई तो वही दो लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हादसे मे जान गवानें वालो मे एक 10 साल का बच्चा समेत दो अन्य लोग शामिल है। वहीं मृतकों की पहचान फूल सिंह पाल (36 वर्ष), चंद्रशेखर पाल (21 वर्ष) व मानवी पाल (10 वर्ष) के रुप मे हुई है। बताते चले की इस हादसे मे जान गवानें वाले मृतक चंद्रशेखर पाल की 15 दिन के बाद शादी होने वाली थी।

दरअसल हादसा सुबह तकरीबन 4:30 के आस पास अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटोरी के पास कटनी-पन्ना मार्ग मे हुआ। जो की पन्ना मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान एसपी एस.के.एस. थाटा ने बताया की “हादसा घने कोहरे के कारण हुआ जिसमें आंध्रप्रदेश की रजिस्ट्रेशन वाली एक कार सामने से आ रहे एक अघात वाहन से टकरा गई । दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। जिन्हे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।‘’

 वही एसपी ने आगे बताया की “हादसे के वक्त कोहरा बहुत घना था जिस कारण वाहन चालकों के लिए द्रश्यता लगभग जीरो के बाराबर हो गई थी ऐसे मे दोनो वाहनो की टक्कर हुई। वही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया व घायलो को अस्पताल पहुचांया गया।‘’ फिलहाल पुलिस आसमास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अघात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement
Back to top button

You cannot copy content of this page