Madhya PradeshNews
10 मार्च से शुरु होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी….

मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र 10 मार्च से शुरु होने जा रहा है जिसकी जानकारी विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद से ही यह कयास तेज थे की जल्द ही राज्य सरकार का भी बजट पेश होगा जिसको लेकर अब अधिसूचना जारी हो चूकी है। जारी अधिसूचना के अनुसार एमपी विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरु होकर 24 मार्च तक यानी कुल 15 दिन चलेंगा। जिसमें 9 बैठकें आयोजित होगीं। इस दौरान कई विधेयकों पर चर्चा भी की जाएंगी।
बतातें चलें बजट सत्र की शुरुआत 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण व अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव से होगी जिसके बाद सदन की कार्यवाही 24 मार्च तक चलेंगी वही इस दौरान होली समेत 6 दिनों का अवकाश रहेगा।