Jabalpur

इलाज के नाम पर मजाक बनी गोहलपुर सिविल डिस्पेंसरी

जबलपुर। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर जिस तरह का मजाक गोहलपुर तलैया की सिविल डिस्पेंसरी में देखने को मिल रहा है, वो चौकाने वाला है। जर्जर भवन के अंदर अंधेरे कमरे में क्लिनिक चल रही है। बाहर सड़क पर तपती धूप में मरीजों को खड़ा किया जा रहा है। मासूम बच्चों को गोद में लिये यहां महिलाएं सड़क पर तपती धूप में खड़ी नजर आती हैं। आधूनिक इलाज तो दूर की बात, गरीब मरीजों को बैठाने के लिये एक सस्ते स्टूल तक का इंतजाम नहीं है।

हैरानी की बात यह है कि जिस जगह क्लिनिक है उसके चारों तरफ चार पांच पार्षद हैं, वहीं क्लिनिक के सामने से प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में कांगे्रस भाजपा एसडीपीआई मजलिस के नेता गुजरते हैं। लेकिन किसी को इन महिलाओं तकलीफ दिखाई नहीं देती। दिलचस्प है कि यही वो महिलाएं हैं जो घंटों पोलिंग बूथ की लाईन में लगकर पार्षद बनातीं हैं। यही वो महिलाएं हैं जो घंटो पोलिंग बूथ की लाईन में लगकर कांग्रेस का एकमात्र विधायक जिताती हैं। लेकिन इन महिलाओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Watch Vedio

Advertisement

सड़क पर लगती लाईन……

मोमिन पुरा तलैया में मौजूद इस क्लिनिक में दवा के लिये बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग पहुंचते हैं। जिनमें अधिकांश मजदूर और गरीब परिवेश के होते हैं। कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से इन्हें सड़क पर धूप के नीचे खड़ा करवाया जाता है। सबसे दयनीय स्थिति उन छोटे बच्चों को लेकर आईं महिलाओं और बीमार बुजुर्गों की बनती है। जो तपते सूरज के नीचे खड़े होने को मजबूर हैं। आधुनिक इलाज तो दूर, हद यह है बैठने, छाओ और पानी तक का इंतेजाम नही है।

जर्जर हो चुका है भवन……

जिस जगह सिविल डिस्पेंसरी चल रही है, वह भवन बहुत जर्जर बताया जाता है। जिसके चलते हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। छत का हिस्सा गिरना या पूरी छत गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहां क्लिनिक इतनी छोटी जगह में है कि यदि कभी हादसा हुआ तो खौफनाक स्थिति बन सकती है।

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »
Back to top button

You cannot copy content of this page