जनता के सवालों से हैं परेशान, कमिश्नर को भेजा मैसेज
संजय गांधी वार्ड के पार्षद कलीम ने सोमवार को आत्महत्या (आत्मदाह) करने की बात कहकर नगर निगम सहित पूरे मुस्लिम समाज में सनसनी फैला दी है। पार्षद का कहना है कि वे जनता के सवालों और नगर निगम अधिकारियों की मनमानी के बीच पिस रहे हैं।
संजय गांधी वार्ड के पार्षद मोहम्मद कलीम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले उनके वार्ड में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत लगभग पौने दो करोड़ की सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हुआ। पार्षद के मुताबिक काम स्वीकृत होने के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा काम की शुरुआत से पहले सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया। लेकिन इसके बाद भी आज की तारीख तक कई महीनें बीत गए क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चालू नहीं हुआ।
पार्षद के मोहम्मद कलीम मुताबिक वार्ड में सड़क निर्माण चालू करने वे लंबे समय से नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। कभी महापौर से मुलाकात करते हैं तो कभी निगम आयुक्त से। दोनों के द्वारा यह आश्वासन दिया जा रहा है कि आज-कल में क्षेत्र में काम चालू हो जाएगा। इस बारे में उन्होंने कई बार संबंधित ठेकेदार से भी पूछा की काम चालू करने कोई आर्डर मिला क्या। जिस पर उसका भी कहना है कि ऊपर से उसके पास कोई भी आदेश अब तक नहीं आया है।
जुमे को मिलने पहुंचे
सड़क निर्माण के संबंध में शुक्रवार 8 मार्च को एक बार फिर भी नगर निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे, परंतु वह ऑफिस में नहीं मिलीं। जिस पर उन्होंने मौके से ही उन्हें मैसेज कर यह संदेश दे दिया है कि अगर उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण चालू नहीं किया जाता तो वे आगामी सोमवार को नगर निगम परिसर पर निगम आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंचकर आत्मदाह कर लेंगे।
मस्जिद के सामने जमा है कीचड़
पार्षद मोहम्मद कलीम ने बताया कि चंद दिनों बाद रमजान का पर्व चालू होने वाला है। क्षेत्र में जगह-जगह कीचड़ की स्थिति बन गई है। यहां तक की मस्जिद के सामने भी कीचड़ जमा हुआ है। क्षेत्रीय लोग सड़क निर्माण के संबंध में अब उनसे बार-बार सवाल कर रहे हैं, जिनका जवाब दें पाना उन्हें मुश्किल हो रहा है।
One Comment