JabalpurMadhya PradeshNews
रानीताल में एक मकान की तीसरी मंजिल पर चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 5 गिरफ्तार….

बीती रात लार्डगंज थाना अंतर्गत रानीताल गेट नं. 1 इलाके में स्थित एक मकान में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब लार्डगंज पुलिस ने वहां छापा मार दिया।
दरअसल इस मकान की तीसरी मंजिल पर जुआ चल रहा था जहां छापा मार पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस को इसकी सूचना मुखबिर के द्वारा प्राप्त हुई थी। पुलिस ने इस दौरान जुआ खेल रहें 5 लोगो को गिरफतार किया जिनके पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये की नगदी व ताश की गडडी भी जब्त की है।
Baz Media WhatsApp Group
Join Now
पकड़े गए 5 आरोपियो की पहचान जानू सोनकर (रानीताल), रितेश यादव (दीक्षितपुरा), मो. अजमेरी (बेलबाग), सलीम (मोबिनपुरा), राहुल घनघोरिया (खेरमाई वार्ड) के रुप में हुई है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की है।