सड़क पर भीख मांगते दिखे पार्षद गुड्डू नबी उस्मानी
जबलपुर। तीन पत्ती चौराहे के पास दोपहर करीब 4 बजे नये मोहल्ले के कांग्रेस नेता गुड्डू नबी और पार्षद शगुफ्ता उस्मानी भीख मांगते हुये देखे गये। सड़क पर चलती हुई कारों को रोककर हाथों में कटोरा लिये वे भीख मांग रहे थे और जो पैसा मिला उसे कबूल भी कर रहे थे। राहगीरों के लिये और खासकर उनके लिये जो उन्हें जानते हैं यह घटना चौकाने वाली थी।
… पूछने पर पता चला कि गुड्डू, महापौर और नगर सरकार की मनमानी के खिलाफ अपना गुस्सा अलग तरीके से जाहिर कर रहे हैं। नगर सरकार को आईना दिखाने के लिए कटोरा लेकर सड़क पर आएं हैं।
कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने बताया कि कांग्रेस पार्षद दल लगातार महापौर और एमआईसी के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. नगर निगम में वित्तीय संकट बना हुआ है,जबकि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू शासन द्वारा दी गई राशि का दूसरी जगह पर उपयोग कर रहे हैं. आज नगर निगम की हालत भीख मांगने जैसे हो गई है। जिसपर अपना आक्रोश दर्ज कराने के लिये हम इस तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कांग्रेस पार्षदों ने न सिर्फ सड़क पर प्रदर्शन किया,बल्कि महापौर कार्यालय के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी भी की.इसके बाद उन्होंने भीख से इकट्ठा की हुई राशि आयुक्त कार्यालय में जमा कर दी,ताकि इस राशि का उपयोग नगर निगम के कोष के रूप में किया जा सके. कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि शहर में विकास के कार्य ठप्प है. महापौर अपना नाम चमकाने वाला काम कर रहे है.
राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने बताया जबलपुर नगर निगम में न तो संविदा कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है और न ही अन्य विकास कार्य हो रहे हैं. इतना ही नहीं,आवश्यक मदों में खर्च की जाने वाली राशि भी पार्षदों को नहीं दी जा रही है. ऐसा ही हाल ठेकेदारों के साथ भी है, जिनका 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक का भुगतान होना है. उन्हें 5 या 7 लाख रुपए देकर खानापूर्ति की जा रही है.
पार्षद अयोध्या तिवारी ने कहा कि महापौर असहाय और बेबस दिखलाई पड़ रहे हैं। न वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं, न मुख्यमंत्री अधोसंरचना का फंड मिल रहा है और न मुख्यमंत्री कायाकल्प का। और मुख्यमंत्री कायाकल्प की स्थिति तो ये है कि जबलपुर नगर निगम के हिस्से का लगभग 20 करोड़ का अमाउंट दिनांक तक पेंडिंग है। जबलपुर नगर निगम के हालात ये हो चुके हैं कि शहर विकास व्यवस्था की जिम्मेदार नगर निगम एकदम बेबस, लाचार और असहाय नजर आ रही है। और महापौर हैं कि भूमि पूजन, लोकार्पण और स्वयं के माल्यार्पण में व्यस्त हैं।
प्रदर्शन के दौरान पार्षद अयोध्या तिवारी, अमरीश मिश्रा, वकील अंसारी, अख़तर अंसारी, कलीम खान, संतोष दुबे, अदिति अतुल बाजपेई, हर्षित यादव, अरुणा संजय साहू, श्रीमती राजेश यादव, शगुफ्ता गुड्डू नबी उस्मानी, गुलाम हुसैन, अनुपम जैन, गुड्डू तामसेतवार, मुकीमा अंसारी, राकेश पांडे, प्रमोद पटेल, सत्येंद्र चौबे गुड्डा, गार्गी रामकुमार यादव, लक्ष्मण लक्ष्मी गोटिया, तुलसा लखन प्रजापति आदि उपस्थित थे।