इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत का भारत का सबसे बड़ा घोटाला : गुड्डू नबी
देश में मचे इलेक्टोरल बांड के कोहराम के बीच मालवीय चौक में कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा इलेक्ट्रल बांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। गुड्डू ने कहा चुनावी चंदे एवं पार्टी फंड के नाम से ऐसी कंपनिया जिनका शुद्ध लाभ 1 से 3 करोड़ के बीच में है, उन्होंने डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ तक के बांड ख़रीदे है. सबसे ज्यादा चंदा देने वालो मे ऐसी कंपनिया है जिनपर केन्द्रीय जांच एजेंसी ई.डी. या सी.बी.आई. ने छापेमारी की और उसके बाद उन्होंने करोड़ों अरबो रुपये के बॉड ख़रीदकर पार्टी को लाभ पहुंचाया। जो यह बताता है कि किस तरीके से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का खेल देश में किया गया है।
गुड्डू नबी, कांग्रेस पार्षद दल और युवक कांग्रेस द्वारा इलेक्ट्रल बाण्ड मामले में आयोजित प्रदर्शन में मालवीय चौक में सभा को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस पार्षद आयोध्या तिवारी ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा बड़े-बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के यहां सीबीआई, इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के द्वारा रेड डलवाना और फिर इन व्यापारियों और उद्योगपतियों के उद्योग धंधों एवं व्यापार को नेस्तनाबूत कर देने का डर पैदा कर आगे की कार्यवाही को रुकवाने के नाम पर एक्सटॉर्शन मनी के रुप में मनमाफिक वसूली करना। और फिर जब सब सेट हो जाए तो फिर इन्हीं व्यापारियों और उद्योगपतियों को उनकी क्षमता से 50-50 और 100-100 गुना अधिक क्षमता के ठेके दिलवा देना। यही है भारतीय जनता पार्टी का वास्तविक चाल, चरित्र और चेहरा।
वहीं पार्षद अमरीश मिश्रा ने कहा का यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। यह भ्रष्टाचार इसलिए अब तक जनता के सामने नहीं आया क्योंकि भाजपा ने देश की हर उस व्यवस्था को अपने काबू में किया हुआ है, जो एक बार यदि इनके हाथ से निकलकर बाहर आ गई तो इन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे। लेकिन ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं। उच्चतम न्यायालय ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर धन उगाही के भारतीय जनता पार्टी के गोरखधंधे और षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया है।
यह रहे उपस्थित……..
विरोध प्रदर्शन मेरे मुखिया रूप से पार्षद अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, पार्षद अतुल बाजपेयी, पार्षद शगुफ्त उस्मानी गुड्डु नबी, पार्षद सत्येन्द्र चौबे, पार्षद हर्षित यादव, पूर्व पार्षद पंकज पांडे,मनीष नायक, महेश पटेल, रवि सैलानी, मोनू अग्रवाल, शिशिर नन्होरिया, शादाब अली, समर्थ अवस्थी, रामबल विश्वकर्मा, दीपक यादव, मिंटू पांडे, अभिषेक मौर्य, सिद्धांत जैन, राज विश्वकर्मा, सचिन बाजपेयी, शैंकी सोनकर, भानु यादव, अभिषेक सोनकर, अभिषेक मोर, कपिल भोजक, मुन्नू पंडा, रिजवान अली कोटी, जय ठाकुर, बादल पंजवानी, सोनू कुकरेले, यशु नीखरा, विनय कछवाहा, मेवालाल पटेल, नन्हें पटेल, आदेश चौबे, शक्ति चौकसे, पिल्लू गौतम, रूपेश पाठक, कार्तिक नामदेव, यशु बड़कुल, निर्भय डेहरिया, अपूर्व केशरवानी, जतिन सप्रे, राहुल पांडे, संदीप सोनी, नितिन सिंह, अमित विश्वकर्मा, अतुल साहू, अंकुर जैन, निखिल पांडे, साकेत श्रीवास्तव, आयुष गौर, साहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।