पहले दिन जबलपुर में आठ लोगों ने लिया लोकसभा चुनाव का फार्म
Jabalpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया। इसी के साथ इसी के साथ जबलपुर-13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के बाद पहले दिन करीब 8 लोगों ने फार्म प्राप्त किये। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के उदय कुमार साहू निवासी काली मठ अमनपुर, एकम सतनाम भारत दल के कटनी निवासी विजय हल्दकार, संजय नगर यादव कालोनी निवासी विनय चक्रवर्ती ने निर्दलीय, मदन महल निवासी आशीष दुबे भारतीय जनता पार्टी, आदर्श नगर ग्वारीघाट निवासी मंगे सरदार उर्फ अजीत सिंह बहुजन समाज पार्टी, खजांची चौक अधारताल निवासी दसई राम कोल आदिम समाज पार्टी, सिंधी कैंपभाना तलैया निवासी ढाई अक्षर (राकेश सोनकर) ढाई अक्षर पार्टी की ओर से नामांकन पत्र उठाए गये। इनमें भाजपा के आशीष दुबे की ओर अधिवक्ता विजय पाण्डे ने नामांकन प्राप्त किया। वहीं शेष प्रत्याशी स्वयं पहुंचे।
छावनी बना कलेक्ट्रेट
इसी के साथ कलेक्ट्रेट के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-तीन में रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी रविवार 24मार्च के सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर बुधवार 27 मार्च तक रिटर्निंग अधिकारी को नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को सुबह 11 बजे से की जाएगी। उम्मीदवारी से 30 मार्च की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी और चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 19 अप्रैल को होगा और डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जाएगी।
25 हजार के सिक्के लेकर पहुंचे
बुधवार को 25 हजार रुपये के सिक्का लेकर फार्म लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती ने सबको चौंका दिया। थोड़ी देर के लिये रिटर्निग आफिसर असहज हो गए, लेकिन फिर कर्मचारियों ने सहज भाव से सिक्के स्वीकार किये और गिनना शुरु किया, तो 3 हजार 150 रुपये कम निकले। जिसके बाद विनय ने 5-5 सौ के तीन नोट बाकी के नोट फुटकर के रूप अपनी निक्षेप राशी जमा की। विनय द्वारा दिये गये सिक्के में 20 हजार रुपये के 10 के सिक्के और 1 हजार 850 रुपये के 5 के सिक्के निकले। नामांकन पत्र लेने के बाद विनय चक्रवर्ती बोले-ऑनलाइन डिजिटल सुविधा न होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा है। डिजिटल युग में आनलाइन व्यवस्था करनी चाहिए। नामांकन फार्म लेकर जा रहा हूं, जिसको मैं एक-दो दिनों के अंदर जमा करूंगा।
25 हजार रुपये जमानत
उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र के साथ 25 हजार रुपए की निक्षेप या जमानत राशि जमा करनी होगी, लेकिन यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का है, तो उसे इसका आधा यानि 12 हजार 500 रुपए की राशि जमानत के रूप में नाम-निर्देशन पत्र के साथ जमा करना होगा। जमानत राशि रिटर्निंग अधिकारी के पास अथवा भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी खजाने में चालान भरकर जमा करना होगी। चालान या रसीद की मूल प्रति नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी को नाम-निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगी। उम्मीदवार द्वारा निक्षेप राशि ऑनलाइन भी जमा कराई जा सकेगी। आयोग के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार एक निवार्चन क्षेत्र से नामांकन पत्र के चार सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है।