
जबलपुर। सदर स्थित इंडियन कॉफी हाउस के सामने सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब पार्किंग में खड़ी एक कार के भीतर सेना के मेजर का शव मिलने की खबर आई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल अफरा-तफरी में बदल गया।
सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि सदर मेन रोड पर खड़ी एक कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति की हालत अजीब है और वह अचेत दिखाई दे रहा है। तुरंत पुलिस टीम पहुंची और इसी बीच आर्मी हॉस्पिटल (एमएच) का स्टाफ एंबुलेंस के साथ वहां आ गया।
जांच में कार में मौजूद व्यक्ति की पहचान मेजर वी. विजय कुमार के रूप में हुई, जो मिलिट्री हॉस्पिटल, जबलपुर में पदस्थ थे। आर्मी स्टाफ ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि मेजर विजय कुमार की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई होगी। हालांकि, पुलिस और आर्मी दोनों ने स्पष्ट किया है कि मौत का सही कारण मेडिकल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
इस घटना से सदर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर देर तक बनी रही और चर्चाओं का दौर चलता रहा कि आखिर कैसे एक सैन्य अधिकारी की कार के भीतर अचानक मौत हो गई।