Advertisement
Jabalpur

जबलपुर में चाची को भतीजे ने मारा, बच्ची के कातिल की तलाश जारी

जबलपुर में दो ऐसी हत्या की वारदात सामने आई हैं, जिसने पूरे समाज पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

एक मामले में विधवा चाची से नाजायज संबंध बनाने की चाह रखने वाला भतीजा ही आरोपी निकला। दूसरे मामले में 08 साल की बच्ची की हत्या की बात सामने आ रहे है। एक मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दूसरे मामले की जांच जारी है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

लेकिन यह दोनों मामले समझ और शऊर रखने वालों के लिये चिंता का विषय है। क्योंकि ऐसे मामले बताते हैं कि समाज पस्ती में जा रही है, जाता ही चला जा रहा है।

बच्ची के साथ कुछ तो हुआ था!

पनागर शराब दुकान के पास मिली आठ साल की बच्ची की लाश मामले में पनागर में आक्रोश और पूरे जिले में चर्चा बनी है। पुलिस की सघन जांच जारी है। मासूम की तालाब में लाश मिलने के मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि बच्ची किसी तरह घटना का शिकार हुई थी। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है दो टीमों का गठन किया गया है। जो हर पहलू से जांच में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ पनागर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। गौरतलब है कि  मासूम का शव मिलने के बाद गुस्साई ग्रामीणों की भीड़ क्षेत्र में ही बनी एक शराब की दुकान में आग लगा दी थी। उनका कहना था कि किसी शराबी ने ही मासूम के साथ दुराचार कर उसकी हत्या कर दी है।

एडिशनल एसपी ग्रामीण सोनाली दुबे ने कहा कि विगत 26 मार्च की रात लगभग 9 बजे पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम पहड़िया में एक 8 वर्षीय मासूम की लाश तालाब में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने वहां पर मौजूद एक शराब की दुकान में आग लगा दी।  रात होने एवं क्षेत्र में पीएम की सुविधा न होने के कारण मासूम का शव दूसरे दिन पीएम के लिए भेजा गया। एडिशनल एसपी सोनाली दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना भी बाकी है लेकिन शॉर्ट पीएम से इस बात की पुष्टि होती है कि मासूम के साथ किसी प्रकार की घटना घटी हुई होगी। पुलिस द्वारा इस बात की भी जानकारी जुटा जा रही है कि मासूम को आखरी बार किसके साथ देखा गया था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

भतीजा ही निकला चाची का कातिल ……..

पनागर में बीते दिनों मिली महिला की लाश मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी महिला का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की महिला पर बुरी नजर थी, जब महिला इरादे को भांप गई तो उसने परिजनों को बताने की बात कही, जिसपर आरोपी ने हत्या कर दी।  गौरतलब है कि विगत 19 मार्च को पनागर थाने क्षेत्र के पड़वार गुरू नानक वार्ड में एक महिला का शव उन्हीं के घर में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका की पहचान अलका केसरवानी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतका अलका केसरवानी के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। जो घर पर अकेली रहकर सिलाई एवं अन्य माध्यमों से अपना जीवन यापन करती थी। वही उनके घर के पास उनके पति के बड़े भाई यानि जेठ का घर भी था। जिसका बेटा अपनी ही चाची पर बुरी नजर रखता था। पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो उन्हें मृतका के शरीर पर भारी चोटों के निशान मिले थे।

फिंगर प्रिंट से खुलासा …..

इस घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई थी। इसी दौरान घटनास्थल पर लिए गए फिंगरप्रिंट के मिलान करने पर एक फिंगरप्रिंट मृतका के जेठ के लड़के हर्ष केसरवानी के मिले। पुलिस द्वारा जब हर्ष से सघन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी चाची पर गलत नजर रखता था। वह आए दिन उन्हें नहाते वक्त चोरी चुपके देखा था। इस बात की भनक एक दिन मृतका अलका केसरवानी को लग गई। इसी दौरान 19 मार्च को आरोपी हर्ष केसरवानी अपनी चाची अलका केसरवानी के पास पेंट सिलवाने को लेकर एक के बाद एक तीन बार पहुंचा। जिस पर महिला ने भतीजे हर्ष को इस बात के संकेत दे दिया कि उन्हें सब पता है कि वह बार-बार क्यों यहां आ रहा है। महिला ने उसके माता-पिता से इस मामले की शिकायत करने के लिए कहा। जिस पर आरोपी ने अपनी चाची अलका केसरवानी के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः

Back to top button

You cannot copy content of this page