Advertisement
NationalNews

दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा में सीएम को लेकर मंथन जारी, करीब आधा दर्जन नाम रेस में शामिल….

दिल्ली विधानसभा चुनाव हो चुके हैं जिसमें भाजपा ने प्रचंण्ड बहुमत से जीत हासिल की है और अब वह 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है पर इस जीत के बाद अब इस पर मंथन जारी है की दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। सीएम के नाम को लेकर चर्चाओ के बाजार गरम है। दिल्ली भाजपा के करीब आधा दर्जन बड़े नेता खुद को सीएम का दावेदार मान रहे है भले से कोई खुलकर अपना नाम न ले पा रहा हो मगर दबी जबान मे सारे ही दावेदार मजबूती के साथ सीएम पद पर ताल ठोक रहें है।

हालंकि इस पर आखिरी निर्णय पार्टी आलामकान को लेना है। जिसपर मंथन का दौर जारी है बीते दिनो जबसे भाजपा ने राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ में सीएम के चयन से सबकों चौंका दिया था तबसे ही कोई भी राजनीतक विशेषज्ञ भी दिल्ली सीएम के नाम को लेकर भविष्यवाणी नही कर पा रहा है। हालंकि फिर भी करीब ऐसे आधे दर्जन नाम है जो दिल्ली सीएम की रेस में बनें हुए है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

दिल्ली सीएम की रेस मे मुख्य रुप से प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी,वीरेंद्र सचदेवा, स्मृति ईरानी, बासुंरी स्वराज, व रमेश बिधुड़ी समेत कई नाम शामिल है।

 सूत्रो की माने तो पार्टी प्रवेश वर्मा व मनोज तिवारी पर भरोसा जता सकती है दोनो ही दिल्ली की राजनीति में लंबे समय से जुड़े रहे है जहां प्रवेश वर्मा दो बार के सासंद है साथ ही उन्होने इस विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को मात दी है तो वही मनोज तिवारी वर्तमान में दिल्ली से सांसद है साथ ही वह दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है।

वही दूसरी ये भी कयास लगाए जा रहे है की पार्टी आगामी चुनावों के लिए महिला वोर्टस को सांधनें के लिए स्मृति ईरानी को भी सीएम बना सकती है। क्योंकी भाजपा से फिलहाल एक भी महिला मुख्यमंत्री नही है ऐसे मे स्मृति ईरानी की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

विज्ञापन

वही इस सबकें बीच दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी सीएम की रेस मे शामिल है 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता मे वापसी में वीरेंद्र सचदेवा की अहम भूमिका रही है ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है की शायद पार्टी उनकी मेहनत के आधार पर उन्हे सीएम पद से नवाज दें। वही इन सबके अलावा सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज व रमेश बिधूड़ी का भी नाम सीएम रेस मे शामिल है। हालंकि यह सब कयास मात्र है सीएम का चयन पार्टी आलाकमान को करना है अब देखना दिलचस्प होगा की पार्टी किसको दिल्ली के सीएम का ताज पहनाती है।

Back to top button

You cannot copy content of this page