मंजूर अहमद साहब की बेटी आलीजा अंग्रेजी, विज्ञान और संस्कृत सबमें माहिर

जबलपुर। अलीजा कहती हैं कि मैं डॉक्टर इसलिये नहीं बनना चाहती कि उसमें अच्छा करियर होता है। अलीजा कहती हैं मैं डॉक्टर इसलिये बनना चाहती हूं कि क्योंकि इसके जरिये में लोगों के जख्म पर मरहम लगा सकती हूं। अलीजा का सपना है कि देश के टॉप मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करें और वापस अपने शहर का आकर अपने लोगों का इलाज करें। बीते दिनों आए हाई स्कूल की परीक्षा में अलीजा ने 91 प्रतिशत नम्बर हासिल किये हैं।
गोहलपुर आजाद नगर पानी वाली तलैया निवासी जनाब मंजूर अहमद और मोहतरमा आफरीन मंसूरी की बेटी अलीजा अंसारी स्प्रिंग डे स्कूल में 10 क्लास की छात्रा हैं। दादा आमीन सेठ, नाना हाजी अब्दुल वाहिद सेठ, मामा डॉक्टर अब्दुल मजीद, डॉ मोहसिन अंसारी, बड़े पापा सरदार मुनीम, मकबूल अहमद, चाचा आजाद नेता को यकीन है कि उनकी बेटी खानदान और परिवार का नाम रौशन करेगी। शहर और समाज को एक काबिल डॉक्टर उनके घर से मिलेगा।
सभी विषय में बेमिसाल …
अलीजा को 500 में से 455 प्रतिशत अंक मिले हैं। हर सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन है। साइंस में 93, मैथ्स 94, सोशल साइंस में 76, अंग्रेजी में 92, हिन्दी में 89, संस्कृत में 87 नम्बर हासिल किये हैं।
