Advertisement
Advertisement
Jabalpur

पूरे शहर के लिये मिसाल बनते इकबाल अहमद साहब

अपने पापा इकबाल अहमद और अम्मी अंजुम बेगम की उम्मीदों का मर्कज आतिफा फातिमा अपने मां बाप की उम्मीदों पर खरा उतर रही हैं। आतफा की मेहनत यह बता रही है कि आतफा के अंदर मां बाप की दुआओं के साथ आसमान छूने का हौसला है।

आतफा ने बहुत विषम परिस्थितियों में मेहनत करके पढ़ाई की, किसी भी वजह को वजह नहीं बनने दिया और हाईस्कूल की परीक्षा में उन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक नम्बर हासिल किया।

विज्ञापन

आतिफा का सपना है डॉक्टर बनने का, आतिफा का सपना है मां बाप के साथ हज करने जाने का, आतिफा का सपना है लोगों की मदद करने का… आतिफा की मेहनत बता रही है कि वो अपने सारे सपने जरूर पूरे करेंगी।

मौलाना साहब की गली में रहने वाले इकबाल अहमद फुटपाथ पर फुटवेयर की दुकान लगाते हैं, वहीं अम्मी सिलाई करती हैं। लेकिन अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं। आतिफा के वालिदैन सभी मां बाप के लिये मिसाल हैं।

सेंट नार्बट स्कूल में पढ़ने वाले आतिफा ने ने गणित में 83 , साईंस में 70 और सोशल साइंस में 69 मार्कस हासिल किय हैं। वहीं हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 78-78 नम्बर आए हैं। आतिफा के परिवार को उम्मीद है कि उनकी बेटी उनका और शहर का नाम रौशन करेगी।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page