Jabalpur

गोहलपुर के सईद साहब की बेटी अफशा एक दिन बनेंगी डॉक्टर

“मेरा सपना है कुछ करके दिखाऊं। मेरा सपना है अपने मां बाप का नाम रौशन करूं। मेरा सपना है अपने समाज की खिदमत करूं। इसके लिये मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं..”

गोहलपुर में ईदगाह के पास रहने वाले जनाब सईद अहमद साहब और सकीना बानों की बेटी अफशा मंसूरी एड्यूकेशन सोसायटी स्कूल में पढ़ती हैं। सईद साहब मिठाई की दुकान लगाते हैं। अपने बच्चों का तालीम याफ्ता बनाने के पूरी मेहनत करते हैं। उनकी मेहनत उनके बच्चों के नम्बर में नजर आती है।

Advertisement

चार सब्जेक्ट में डिस्टिंकशन..

अफशा ने 500 में 385 नम्बर हासिल किये हैं। उनको फिजिक्स में 76, Chemistry में 82, बायोलॉजी में 71, अंग्रेजी में 76 और उर्दू में 80 नम्बर मिले हैं। अफशा की मेहनत और काबलियत से सबको उम्मीद हैं कि वो डॉक्टर जरूर बनेंगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page