समीर खान साहब की बेटी अलमीरा बनेंगी सीए

“हमारे समाज में बहुत काबलियत है, लेकिन रास्तों का पता नहीं है। लोग मेहनत करना जानते हैं, लेकिन बिजनेस एंड फायनेंस से जुड़ी जानकारियों की कमी की वजह से आगे नहीं आ पा रहे हैं। मैं इस दिशा में काम करूंगी। इसके लिए मैं चाटर्ड अकाउंटेंट बनूंगी।”
यह कहना है अलमीरा नाज जिन्होंने इस साल हाई स्कूल की परीक्षा 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पास की है।

अलमीरा कहती हैं, मन में एक स्पष्ट लक्ष्य है कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हूं। 10 वीं के बाद मैं कॉमर्स लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना पूरा करूंगी। मैं रोजगार के अवसर पैदा करने और गरीबी को मिटाने की दिशा में काम करूंगी।
नजीरा बाद न्यू आनंद नगर निवासी समीर खान साहब और मोहतरमा अफरोज सुरैया की बेटी अलमीरा नाज सेंट गर्ल्स हायर सेकेंडर स्कूल की छात्रा हैं। समीर खान साहब ट्रांस्पोर्ट कारोबारी हैं। अलमीरा की तालीम को लेकर फिक्र और समाज के लिये उनका ज़जबा देखकर, सबको यकीन है कि अलमीरा एक दिन जरूर सीए बनेंगी। शहर और समाज का नाम पूरे देश में रौशन करेंगी।

सभी विषयों में आगे
समीरा ने 10 क्लास की परीक्षा में 500 में से 380 अंक हासिल किये हैं। उन्होंने मैथ्स में 66, विज्ञान में 81, सामाजिक विज्ञान में 74, अंग्रेजी में 81 और हिन्दी में 78 मार्क्स हासिल किय हैं।