Jabalpur

हड्डी गोदाम वाले महफूज साहब के बेटे मारूफ की पूरे शहर में चर्चा

“आज जबलपुर में सबसे ज्यादा दर्दनाक हालत में कैंसर के मरीज हैं। पैसा और इलाज न होने से खौफनाक दर्द में तड़पते इन मरीजों के लिये मैं राहत बनूंगा। मैं आल इंडिया मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी एम्स से एमबीबीएस करूंगा। फिर कैंसर में स्पेशलाईजेशन करूंगा।”

मारूफ कहते हैं उनका सपना है कि वो एक ऐसा कैंसर रिसर्ज सेंटर बनाएं जहां उन लोगों का इलाज हो, जिन्हे पैसे की कमी की वजह से इलाज नहीं मिलता।

आजाद चौक हड्डी गोदाम निवासी जनाब महफूज अहमद साहब और मोहतरमा अंजुम तराना के बेटे मारूफ रजा अंसारी मॉडल हाई सकूल के छात्र हैं। मारूफ की मेहनत और सोच पर पूरे परिवार को नाज हैं। सबको उम्मीद है कि वो एक दिन अपना सपना पूरा करेंगे। समाज और शहर का नाम पूरे मुल्क में रौशन करेंगे।

Advertisement

हर सब्जेक्ट में बेमिसाल मारूफ..

मारूफ ने 12 वीं क्लास में 500 में 458 अंक हासिल किये हैं। मारूफ का बायोलाजी में 95 , फिजिक्स में 92, कैमिस्ट्रि में 88, अंग्रेजी में 94 और हिन्दी 89 नम्बर मिले हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page