जहीरुद्दीन साहब की बेटी बनेंगी स्पेशलिस्ट डॉक्टर

रौशन मुस्तकबिल की तरफ बढ़ते जबलपुर मुस्लिम समाज में बेटियां कामयाबी के नये नये माईलस्टोन सेट कर रही है।
कामयाबियों के इसी सिलसिले में चार चांद लगाते हुये फरहा नाज ने हाई स्कूल की परीक्षा में 93 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर्स के साथ कामयाबी हासिल की है।

फरहा कहती हैं उनका गोल क्लियर है, वो देश के टॉप 10 मेडिकल कालेज में से किसी एक में एमबीबीएस करेंगी। फिर एमडी की पढ़ाई के लिये विदेश जाएंगी। वापस आकर अपने शहर अपने समाज की सेवा करेंगी।
रजा चौक निवासी जनाब जहीरुद्दीन मंसूरी और मोहतरमा शबनम नाज की बेटी फरहा नचिकेता हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा हैं।

फरहा ने 10 क्लास की परीक्षा में 500 में से 469 अंक हासिल किये हैं। फरहा मैथ्स में 97, साइंस में 96, अंग्रेजी में 95, हिन्दी में 90, सोशल साइंस में 87 नम्बर हासिल किये हैं। फरहा की मेहनत और काबलियत से सबको उम्मीद है कि फरहा अपना सपना जरूर पूरा करेंगी।