Jabalpur
रिजाय खान साहब की बेटी करेंगी बीटेक

कम्पयूटर साइंस के क्षेत्र में जाऊंगी। देश के बेहतरीन कालेज से बीटेक करूंगी। यह कहना है आयशा खानम का जिन्होंने दसवीं क्लास की परीक्षा में 89 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं।

मक्का नगर में रहने वाले जनाब मो रियाज खान और मोहतरमा अंजुम खान की बेटी आयशा खानम अंजुमन इस्लामिया स्कूल की छात्रा हैं।
आयशा को दसवीं क्लास में 500 में से 445 अंक हासिल किये हैं। उन्होंने उर्दू में 94, मैथ्स में 89, साइंस में 86, सोशल साइंस में 76, हिन्दी में 93 और अंग्रेजी में 80 नम्बर हासिल कर शानदार कामयाबी हासिल की है।