Jabalpur
फकीर मोहम्मद साहब के बेट तालीम को करेंगे आम

मैं एक सफल इंजिनयर बनूंगा और समाज में तालीमी जागरुकता के लिये काम करूंगा। यह कहना है मोहम्मद फारान अंसारी का जिन्होंने दसवीं क्लास की परीक्षा 79.02 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है।

जनाब फकीर मोहम्मद और मोहतरमा नसरीन बानों के बेटे मोहम्मद फरान अंसारी आरके इंछिया पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
फरान ने दसवीं क्लास में 500 में से 396 नम्बर हासिल किये हैं। उन्होंने मैथ्स में 81, साइंस में 74, सोशल साइंस में 76, हिन्दी में 83 और अंग्रेजी में 59 नम्बर हासिल किये हैं।