Jabalpur

गुलाम अंबिया साहब के बेटे बनेंगे सिविल इंजिनियर

मैं इंजिनियर बनूंगा। ऐसी कालोनियों का निर्माण करूंगा, जहां गरीबों को भी मकान मिल सके। यह कहना है सीमाब आलम का, जिन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में फर्स्ट डिविजन के साथ कामयाबी हासिल की है।

गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाले जनाब गुलाम अंबिया और मोहतरमा परवीन अंसारी के बेटे सीमाब आलम आरके इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। सीमाब एक बेहतरीन तालिबे इल्म होने के साथ साथ मां बाप के फरमाबरदार बेटे भी हैं। घरवालों को उम्मीद है कि सीमाब एक दिन जरूर परिवार और समाज का नाम रौशन करेंगे।

सीमाब को हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 388 नम्बर हासिल हुये हैं। उन्हें मैथ्य में 78, अंग्रेजी में 74, साइंस में 73 और सोशल साइंस में 64 नम्बर हासिल हुये हैं।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page