Advertisement
Jabalpur

सुब्बह शाह मैदान में बुखार से लेकर कैंसर तक की जांच 3532 मरीजों को मिला फायदा

इंसानियत की खिदमत भाईचारे और अमन के पैगाम के साथ हाजी सुभानल्लाह शाह मैदान में जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी संस्था के मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में खास ओ आम पहुंचे और शिविर का लाभ उठाया।

मंगलवार सुबह 9:00 से शुरू हुए ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में शाम 4:00 बजे तक आमजनों की भीड़ उमड़ती रही। सर्दी बुखार से लेकर कैंसर और रीड की हड्डी तक की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर शिविर में उपस्थित हुए। जिन्होंने लाभार्थियों की जांच की और उन्हें दवाई दी।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

इस शिविर को मुस्लिम समाज के सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर में से एक माना जा रहा है। जहां शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों ने अपनी टीम भेजी। शिविर जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें हाजी सुभान अल्लाह शाह वक्फ कमेटी का विशेष योगदान रहा।

राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने बताया,

विज्ञापन

स्वास्थ शिविर के अवसर पर राज्यसभा सांसद  विवेक तन्खा, विधायक लखन घनघोरिया, हाजी कदीर सोनी, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष  मितेंद्र सिंह यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, दिनेश यादव, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, पूर्व विधायक संजय यादव, दरगाह कमेटी के सचिव कलीम खान, कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी विशेष रूप से मौजूद रहे।

साढ़े तीन हजार लोगो को मिला फायदा

शिविर में नेत्र रोग, मुख एवं दन्त रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग, शुगर रोग, फेफड़ा रोग, ह्रदय रोग, कैंसर रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला रोग, चर्म रोग, शल्य चिकित्सा इत्यादि रोगों से पीड़ित तकरीबन 3532 मरीजों ने भीषण गर्मी में भी शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपने स्वास्थ का परीक्षण करा निःशुल्क दवाई प्राप्त की।

सभी प्रमुख अस्पतालों ने दी सेवाएं

स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर के प्रमुख अस्पतालों जिसमे जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शेल्बी हॉस्पिटल, गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल, पाण्डे हॉस्पिटल, विमल नर्सिंग होम, नेशनल हॉस्पिटल, मेडीओंको हॉस्पिटल, शीतल छाया हॉस्पिटल, स्वास्तिक हॉस्पिटल, स्किन प्लानेट, हितकारिणी डेंटल कालेज, हितार्थ डेंटल केयर के डॉक्टर्स ने अपनी निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की।

दरगाह कमेटी का रहा सहयोग…

शिविर में दरगाह हाजी सुभानल्लाह शाह बाबा वक्फ कमेटी का विशेष सहयोग रहा। कमेटी के सचिव कलीम खान के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने हर मुमकिन सहयोग दिया। बाबा के मुरीद भी बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे और अपनी सेवाएं दीं। शिविर के सफल आयोजन में सहयोग के लिए, जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी संस्था ने दरगाह कमेटी का शुक्रिया अदा किया।

ये रहे उपस्थित

स्वास्थ शिविर की सफलता में डॉक्टर राजेश धीरावाणी, बलदीप सिंह मैनी, पुनीत हांडा, नितिन पालीवाल, डॉक्टर विनय तिवारी, आरिफ बेग,  विजय रजक, गुलाम हुसैन, तौफीक चंकी खान, आसिफ इकबाल, वकील अंसारी, अख्तर अंसारी, राजू लईक, कलीम खान, निहाल मंसूरी, इंद्र कुमार सोनी, प्रियंका श्रीवास्तव, यू. के. धर, इज़हार आलम, रिजवान कोटी सहित अन्य का सहयोग रहा।

Back to top button

You cannot copy content of this page